लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है. गुरुवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी की मुलाकात हुई. विधानसभा चुनाव को लेकर सपा-आरएलडी के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि जयंत चौधरी के साथ विकास की बात हुई. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में करीब 32 सीटों पर सहमति बन गयी है.
माना जा रहा है कि जल्द ही सीटों के बंटवारे पर औपचारिक मुहर लग जाएगी. राष्ट्रीय लोकदल पश्चिमी यूपी में अपने प्रभाव वाले विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही पूर्वांचल, अवध की कुछ सीटों पर दावेदारी ठोक रहा है. ऐसे में सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ था.
राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन की बातचीत की शुरुआती दौर में 62 सीटों की मांग की थी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रालोद को करीब 35 सीट देने पर राजी हो गए हैं. इसके अलावा कई अन्य सीटों पर रालोद की तरफ से दावेदारी की जा रही है, उन सीटों को लेकर अखिलेश यादव सहमत नहीं हुए थे.