उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव के चुनावी कार्यक्रम प्रभावित, तीन दिन के लिए सैफई में आइसोलेट - यूपी राजनीति खबर

पत्नी डिंपल यादव और बेटी के कोरोना संक्रमित होने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 3 दिन के लिए सफाई में आइसोलेट हो गए हैं. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने 3 दिन के लिए सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

By

Published : Dec 23, 2021, 1:37 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 3 दिन के चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. पत्नी डिंपल यादव और बेटी के कोरोना संक्रमित होने की वजह से अखिलेश यादव 3 दिन के लिए सफाई में आइसोलेट हो गए हैं. ईटीवी भारत ने पूर्व सांसद व अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते अखिलेश यादव के चुनावी कार्यक्रम प्रभावित होने और उनके आइसोलेट होने की खबर पहले 1 दिन पहले चलाई थी.


ईटीवी भारत की खबर सही साबित हुई और गुरुवार को अखिलेश यादव ने 3 दिन के लिए आइसोलेट होने का फैसला किया. अलीगढ़ में राष्ट्रीय लोक दल के साथ संयुक्त रैली भी थी, जिसमें अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 3 दिन तक सैफई में आइसोलेट रहेंगे और इसके बाद कोरोना की जांच फिर कराएंगे.

गौरतलब है कि पत्नी डिंपल यादव के कोरोना संक्रमित होने के बाद अखिलेश यादव ने बुधवार को आरटीपीसीआर जांच कराई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन डॉक्टरों के परामर्श और कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते अखिलेश यादव ने खुद को आइसोलेट करने का फैसला किया. साथ ही अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए. अखिलेश यादव 3 दिन दिन बाद पुनः जांच कराएंगे और जांच रिपोर्ट के बाद आगे के चुनावी कार्यक्रम फिर से निर्धारित करेंगे.

इसे भी पढ़ें-पत्नी कोरोना पॉजिटिव, अखिलेश यादव को होना पड़ेगा क्वारन्टीन !

सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव वर्चुअल रूप से अलीगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय लोक दल के साथ संयुक्त सभा को संबोधित कर सकते हैं. हालांकि इस बारे में समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details