लखनऊ: कृषि संशोधन विधेयक के विरोध में देश के कई राज्यों में किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों के इस आंदोलन को भारतीय किसान यूनियन भी अपना समर्थन दे रहा है. इसके साथ ही जहां कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है, वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस कानून का जमकर विरोध किया.
किसानों के समर्थन में उतरे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव - कृषि कानून
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. केंद्र सरकार के कृषि संशोधन कानून के विरोध में किसानों के साथ आने की बात ट्वीट करके कही है.
अमीरों की पक्षधर है भाजपा
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार एक्सप्रेस-वे को अमीर दोस्तों को सौंपने की तैयारी कर रही है. लीज पर देकर लोन लेने के घोटाले से सरकार जिन लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है. वह मनमाना टोल वसूल कर जनता का शोषण कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर इस महा घोटाले की जांच भी कराएंगे. उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह है या सेल्समैन.
बताते चलें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. ऐसे में सरकार के द्वारा लाए गए कृषि संशोधन कानून के विरोध में ट्वीट कर प्रदर्शन कर रहे किसानों का साथ देने की भी बात कही है.