लखनऊःसपा मुख्यालय पर आयोजित विधायकों की बैठक देर शाम तक चलती रही. बैठक से बाहर निकले विधायकों ने बताया कि इस बैठक में समाजवादी पार्टी के दोनों विधान परिषद प्रत्याशियों को जिताने की रणनीति पर चर्चा हुई. मीडिया से बातचीत करते हुए कानपुर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद चुनाव में अपने दो प्रत्याशी उतार दिए हैं, जिनका नामांकन गुरुवार को किया जाएगा.
विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में जिस तरह से भाजपा बसपा गठजोड़ का खुलासा हुआ था. ओवैसी के बयान पर विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है. अभी तक हमने ओवैसी का बयान नहीं सुना पर हम यह जानना चाहते हैं कि इन 4 वर्षों में ओवैसी उत्तर प्रदेश कितनी बार दौरे पर आए. विधायक का कहना कि बीजेपी और बीएसपी के गठजोड़ से प्रदेश की जनता वाकिफ है. मेरठ के विधायक रफीक अंसारी का कहना है कि इस बैठक में हम लोगों को विधान परिषद के दोनों प्रत्याशियों को जिताने की बात कही गई. इसके साथ ही गुरुवार 11 बजे बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.
मोदी के नाम पर जीते हैं साक्षी महाराज