लखनऊःकिसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसानों के मामले में यह सरकार संवेदनहीन है. पहले बारिश और ओलावृष्टि से फसल को नुकसान हुआ और अब अग्निकांड से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं, लेकिन यह संवेदन शून्य सरकार किसानों की कोई मदद नहीं कर रही है. पार्टी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार मुआवजा देने में किसानों के प्रति दुश्मनी दिखा रही है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अभी पिछले दिनों लखनऊ के मोहनलालगंज और बख्शी का तालाब के गांवों में खेतों में खड़ी फसल खाक हो गई. मोहनलालगंज के भौदरी गनियार गांव में हाईटेंशन लाइन के तार टूट कर खेतों में गिर गए. करीब 28 बीघा खेतों में लगी आग में 400 कुंतल गेहूं की फसल जल कर खाक हो गई. किसान बेचालाल की बेटी की 15 मई को शादी है, उसकी दो बीघा फसल जल गई. बख्शी का तालाब के दुर्जनपुर गांव में किसान की पांच बीघा गेहूं की फसल जल गई. नवाबगंज की ग्राम पंचायत कढिउली के खेतों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से 100 बीघा से अधिक गेहूं की फसल खाक हो गई.