उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: अखिलेश बोले, 'सड़क दुर्घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच कराए सरकार' - लखनऊ समाचार

यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे पर शोक जताते हुए सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को 50-50 लाख रुपये, और घायलों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए. इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया बयान

By

Published : Jul 8, 2019, 8:50 PM IST

लखनऊ:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा हादसे को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि योगी सरकार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा अकाल मौतें हो रही हैं. आगरा सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों को 50 -50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए. प्रदेश में हुए सड़क हादसों की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की भी बात कही है.

सड़क दुर्घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच कराए सरकार

अखिलेश यादव ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर दिया बयान-

  • समाजवादी पार्टी की ओर से सोमवार की शाम एक बयान जारी किया गया है.
  • अखिलेश यादव ने आगरा सड़क हादसे के पीड़ितों के लिए प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग की है.
  • यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई सड़क दुर्घटना सुरक्षा की भारी चूक होने की आशंका है.
  • जब से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश में सरकार बनी है सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों अकाल मौत हो चुकी है.
  • इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए.
  • हादसे में मृत हुए लोगों के परिजनों को 50- 50 लाख रुपये और घायलों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details