लखनऊःपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वे लखीमपुर में एसपी के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान महिला प्रस्तावक से हुई बदसलूकी के मामले में बीजेपी सरकार को घेर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो पार्टी दूसरी पार्टियों को गुंडा पार्टी कह रही थी, वो सबसे बड़ी गुंडा पार्टी निकली. जिन अधिकारियों ने समाजवादी पार्टी और जनता को अपमानित किया है. एसपी उनकी लिस्ट तैयार कर रही है, 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आने वाली है. एक-एक का हिसाब लिया जाएगा.
बीजेपी पर भड़के अखिलेश
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (block pramukh chunav) के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान कई जिलों में हिंसा, मारपीट, प्रत्याशियों के पर्चे फाड़े जाने और बदसलूकी के मामले सामने आए. समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस हिंसा के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया है. उन्होंने इस मामले में हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने प्रदेश भर में गुंडों को आजादी दे रखी है. जो अधिकारी बीजेपी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं, उनको समाजवादी पार्टी चिन्हित कर रही है. वक्त आने पर उनका भी हिसाब किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- पप्पू यादव का अखिलेश पर तंज, कहा- तुमसे न हो पाएगा, मुझे जेल से बाहर आने दो