उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष की हत्या पर अखिलेश यादव ने जताया शोक - lucknow news

बिहार के मधेपुरा जिले के समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन यादव की निर्मम हत्या पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये दुःखद और कायरतापूर्ण कृत्य है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. अखिलेश यादव ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

बिहार में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष की हत्या पर अखिलेश यादव ने जताया शोक
बिहार में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष की हत्या पर अखिलेश यादव ने जताया शोक

By

Published : Apr 25, 2020, 9:33 PM IST

लखनऊः बिहार के मधेपुरा जिले के समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन यादव की निर्मम हत्या पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये दुःखद और कायरतापूर्ण कृत्य है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. अखिलेश यादव ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

बिहार में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष की हत्या पर अखिलेश यादव ने जताया शोक
अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार समाजवादी पार्टी के बहादुर एवं कर्मठ नेता नवीन यादव की मध्यरात्रि को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. ये हरकत बिहार की कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न चिह्न लगाता है. उन्होंने मांग की है कि इस जघन्य हत्याकाण्ड के दोषी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details