लखनऊ: राजनीत में एक-दूसरे के खिलाफ हमलावर होने के तमाम मौके देखे गए हैं. वहीं, कुछ ऐसे मौके भी आए हैं जब राजनीतिक दलों में नेताओं के बीच सियासी दोस्ती भी देखने को मिली है. इससे एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार न उतारकर चुनावी राह आसान करने को लेकर वॉकओवर दिया गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा उर्फ मोना के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा है. जो एक सियासी दोस्ती की कहानी बयां कर रही है.
गौरतलब है कि आराधना मिश्रा उर्फ मोना प्रतापगढ़ के रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी हैं और इस विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतारा है. इसके पीछे अखिलेश यादव और प्रमोद तिवारी के बीच राजनीतिक रिश्ते ही हैं. वहीं इसे कांग्रेस पार्टी की तरफ से मैनपुरी के करहल क्षेत्र से अखिलेश यादव के खिलाफ प्रत्याशी न खड़ा करने से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इससे पहले भी समाजवादी पार्टी और प्रमोद तिवारी के बीच सियासी रिश्ते जग जाहिर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही प्रमोद तिवारी राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए थे. यही नहीं उत्तर प्रदेश की सियासत में प्रमोद तिवारी के रिश्ते सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बेहतर माने जाते हैं.