उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले अखिलेश नहीं लगवाएंगे बीजेपी की कोरोना वैक्सीन

राजधानी लखनऊ में स्थित सपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वह कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में सर्किल रेट को बढ़ाकर किसानों को भूमि अधिग्रहण के बदले 6% अधिक मुआवजा दिलाने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार करेगी.

अखिलेश नहीं लगवाएंगें बीजेपी की कोरोना वैक्सीन.
अखिलेश नहीं लगवाएंगें बीजेपी की कोरोना वैक्सीन.

By

Published : Jan 2, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 6:28 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को नए वर्ष में आशीर्वाद देने के लिए अयोध्या से महंत, मौलाना और सिख समाज के लोग राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान सिख समाज के लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया. इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. जब उनसे कोरोना वैक्सीन के ड्राईरन के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि वह बीजेपी की वैक्सीन को लेकर उन्हें भरोसा नहीं है.

अखिलेश नहीं लगवाएंगे बीजेपी की कोरोना वैक्सीन.

सपा कार्यालय पर पहुंचे समाज के प्रतिनिधियों ने अखिलेश यादव को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की कामना की. इस दौरान अखिलेश यादव ने अयोध्या को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार आगामी विधानसभा चुनाव में बनती है तो अयोध्या की जनता को नगर निगम द्वारा लिए जाने वाले टैक्स नहीं देने होंगे.


किसानों को दिलाएंगे 6 गुना मुआवजा
इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या में किसानों की स्थिति को बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा. अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो अयोध्या में सर्किल रेट को बढ़ाकर किसानों को भूमि अधिग्रहण के बदले 6% अधिक मुआवजा दिलाने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार करेगी.

अखिलेश यादव ने कहा नहीं लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीन
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव से कोरोनावायरस वैक्सीन को लेकर किए जा रहे ड्राईरन पर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि वह कोरोनावायरस वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर उन्हें भरोसा नहीं है लिहाजा वह कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे.

सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है, उसके बावजूद भी सरकार रोजगार देने की बात कर रही है. भाजपा सरकार लोगों को ठगने का काम कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के चलते लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करती है, लेकिन हम सब लड़ने वाले नहीं हैं. देश में लंबे समय से हम एक साथ रह रहे हैं और हमारी एकता और अखंडता किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं पड़ सकती, इसी का नतीजा है कि एक साथ हिंदू मुस्लिम सिख सभी धर्मों के लोग नए वर्ष में समाजवादी पार्टी को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं.

रणजीत सिंह पटेल ने ज्वाइन की समाजवादी पार्टी
पूर्व पीसीएस अधिकारी रणजीत सिंह पटेल ने शनिवार को समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रणजीत सिंह पटेल को पार्टी ज्वाइन कराई. बताते चलें रणजीत सिंह पटेल पूर्व पीसीएस अधिकारी हैं और वह एक बार बसपा के टिकट से प्रतापगढ़ से चुनाव भी लड़ चुके हैं वर्तमान में इनकी पत्नी विधायक हैं.

Last Updated : Jan 2, 2021, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details