उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश में टेस्टिंग बढ़ने पर सामने आएगी कोरोना की सच्ची तस्वीर: अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना महामारी को लेकर चिंता जाहिर की है. अखिलेश ने ट्वीट करते हुए देश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की मांग की है.

etv bharat
कोरोना की सच्ची तस्वीर सामने लाने के लिए जांच बढ़ाना हो प्राथमिकता

By

Published : Aug 26, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 3:29 PM IST

लखनऊ: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने देश में कोरोना महामारी को लेकर चिंता जाहिर की है. अखिलेश ने देश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि देश की सच्ची तस्वीर टेस्टिंग के साथ ही सामने आएगी. कोरोना से बचाव की कारगर योजनाएं बनाने का दबाव सरकार पर पड़ेगा. अखिलेश ने कहा कि तभी लोग काम और करोबार कर पाएंगे और जिंदगी पटरी पर लौट सकेगी.

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देश में कोरोना को लेकर चिंता जाहिर की है. बुधवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए देश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने को देश की आज की सबसे ज़रूरी प्राथमिकता बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि' आज देश की प्राथमिकता टेस्टिंग बढ़ाने की है, जिससे सच्ची तस्वीर सामने आए व कोरोना से बचाव की कारगर योजनाएं बनाने का दबाव सरकार पर पड़े, तभी लोग काम-कारोबार कर पाएंगे और कमाई पटरी पर आएगी व लोन की मासिक किश्तें चुकाई जा सकेंगी. अखिलेश यादव ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश हित में मोरेटोरियम की अवधि बढ़ाएं.

गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड-19 का संक्रमण पता लगाने के लिए 24 अगस्त को 9 लाख 25 हजार 383 जांचें की गई हैं. मंगलवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से आंकड़े जारी किए गए हैं. वहीं अब तक जांच किये गए नमूनों की संख्या 3 करोड़ 68 लाख 27 हज़ार 520 पर पहुंच गई है. हालांकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने की मांग की है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details