उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा की लापरवाह सरकार के चलते कोरोना का संक्रमण नहीं थम रहा: अखिलेश - कोरोना संक्रमण

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट भयावह होता जा रहा है. संक्रमित लोगों की संख्या और मौतों में रोजाना वृद्धि हो रही है. कोरोना पर नियंत्रण की पारदर्शी समुचित व्यवस्था के बजाए मुख्यमंत्री भाजपा के स्टार प्रचारक बने अन्य राज्यों में भाषण देते घूम रहे हैं. राज्य सरकार के बेपरवाह भाजपाई कोरोना पर नियंत्रण के झूठे दावे के साथ बस अपनी वाहवाही लूटने में लगे रहे.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

By

Published : Apr 7, 2021, 9:51 PM IST

लखनऊः प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की लापरवाह सरकार के चलते कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है. इसके सापेक्ष स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरीके से बदहाल हैं. कोरोना जांच के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है. समय से जांच परिणाम न मिलने से गम्भीर रोगियों को भी अस्पतालो में इलाज नहीं मिल रहा है. कितने ही लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके हैं. अस्पतालों में न बेड हैं, न पर्याप्त मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ है. समाजवादी सरकार में स्वास्थ्य की जो सुविधाएं शुरू की गई थी. भाजपा ने उन्हें ध्वस्त कर दिया और अब लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है.

वाहवाही लूटने वाली सरकार को मिल रही कोर्ट से फटकार

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जबरन वाहवाही लूटने वाली भाजपा सरकार को केन्द्र सरकार और इलाहाबाद हाईकोर्ट दोनों से फटकार मिल रही है. जो सतर्कता दिखानी थी, राज्य सरकार ने उसमें लापरवाही की. नीति आयोग में स्वास्थ्य मामलों के सदस्य डॉ. बी.के. पाल ने तो साफ-साफ कहा है कि देश में संक्रमण के हालात बदतर होते जा रहे हैं. हमारे पास इससे जंग के लिए अब भी वही हथियार हैं- कोरोना प्रोटोकाल का पालन, दो गज की दूरी और मास्क जरूरी, ज्यादा से ज्यादा जांच और स्वास्थ्य सेवाओं का चुस्त दुरुस्त करना, टीकाकरण पर जोर, बार-बार हाथ धोना और साफ-सफाई रखना.

इसे भी पढ़ें- डरा रही है कोरोना संक्रमण की रफ्तार, इन राज्यों में लगा 'मिनी लॉकडाउन'

14 अप्रैल को सपा मनाएगी आंबेडकर जयंती

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी द्वारा आगामी 14 अप्रैल 2021 को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई जाएगी. सुप्रसिद्ध विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनेता और समाज सुधारक, संविधान निर्माता, भारतरत्न बाबा साहब को याद किया जाएगा. प्रत्येक जनपद में आगामी 14 अप्रैल को समाजवादी पार्टी मुख्यालय अथवा किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन कर डॉ. भीम राव आंबेडकर की राष्ट्र के प्रति सेवाओं तथा संविधान निर्माण के समय किए गए संकल्प पर चर्चा करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details