लखनऊः प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की लापरवाह सरकार के चलते कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है. इसके सापेक्ष स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरीके से बदहाल हैं. कोरोना जांच के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है. समय से जांच परिणाम न मिलने से गम्भीर रोगियों को भी अस्पतालो में इलाज नहीं मिल रहा है. कितने ही लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके हैं. अस्पतालों में न बेड हैं, न पर्याप्त मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ है. समाजवादी सरकार में स्वास्थ्य की जो सुविधाएं शुरू की गई थी. भाजपा ने उन्हें ध्वस्त कर दिया और अब लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है.
वाहवाही लूटने वाली सरकार को मिल रही कोर्ट से फटकार
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जबरन वाहवाही लूटने वाली भाजपा सरकार को केन्द्र सरकार और इलाहाबाद हाईकोर्ट दोनों से फटकार मिल रही है. जो सतर्कता दिखानी थी, राज्य सरकार ने उसमें लापरवाही की. नीति आयोग में स्वास्थ्य मामलों के सदस्य डॉ. बी.के. पाल ने तो साफ-साफ कहा है कि देश में संक्रमण के हालात बदतर होते जा रहे हैं. हमारे पास इससे जंग के लिए अब भी वही हथियार हैं- कोरोना प्रोटोकाल का पालन, दो गज की दूरी और मास्क जरूरी, ज्यादा से ज्यादा जांच और स्वास्थ्य सेवाओं का चुस्त दुरुस्त करना, टीकाकरण पर जोर, बार-बार हाथ धोना और साफ-सफाई रखना.