लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था को लेकर हमला बोला है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया की विदेशी निवेशकों का भी भारतीय अर्थव्यवस्था से भरोसा कम होता जा रहा है जो साफ बता रहा है मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया.
समाजवादी पार्टी के नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को एक ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है, पिछले कई दिनों से अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने कहा मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि बजट में अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले जो फैसले मोदी सरकार ने लिए थे. उन्हें वापस लिया गया है. इसके बावजूद विदेशी निवेशकों ने भारत के बाजार से अगस्त के महीने में 6000 करोड़ रुपया और निकाल लिया है. यह हालात दर्शाते हैं कि सिर्फ देश की जनता ही नहीं बल्कि विदेशी निवेशक भी भाजपा सरकार में अपना भरोसा खो चुके हैं.