उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश बोले- मोदी सरकार ने विदेशी निवेशकों का भी भरोसा खोया

अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा, 'बजट में अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले फ़ैसले वापस लेने के बावजूद भी विदेशी निवेशकों ने भारत के बाज़ार से अगस्त के महीने में लगभग 6000 करोड़ रुपया और निकाल लिया है. ये हालात दर्शाते हैं कि सिर्फ़ देश की जनता ही नहीं बल्कि विदेश निवेशक भी भाजपा सरकार में अपना भरोसा खो चुके हैं.'

मोदी सरकार ने विदेशी निवेशकों का भी भरोसा खोया.

By

Published : Sep 1, 2019, 11:55 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था को लेकर हमला बोला है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया की विदेशी निवेशकों का भी भारतीय अर्थव्यवस्था से भरोसा कम होता जा रहा है जो साफ बता रहा है मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया.

मोदी सरकार ने विदेशी निवेशकों का भी भरोसा खोया.

समाजवादी पार्टी के नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को एक ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है, पिछले कई दिनों से अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने कहा मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि बजट में अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले जो फैसले मोदी सरकार ने लिए थे. उन्हें वापस लिया गया है. इसके बावजूद विदेशी निवेशकों ने भारत के बाजार से अगस्त के महीने में 6000 करोड़ रुपया और निकाल लिया है. यह हालात दर्शाते हैं कि सिर्फ देश की जनता ही नहीं बल्कि विदेशी निवेशक भी भाजपा सरकार में अपना भरोसा खो चुके हैं.

पढ़ें-जालौन: सीएम योगी ने बुंदेलखंड के पहले पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का किया उद्घाटन

देश की अर्थव्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव पिछले दिनों कई ट्वीट कर चुके हैं. रिजर्व बैंक की ओर से केंद्र सरकार को 175000 करोड़ रुपए देने के मामले पर भी अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि यह अर्थव्यवस्था को गर्त में ले जाने वाला कदम है, इससे जनता का बैंकों पर से भरोसा घटेगा. तीन दिन पहले भी उन्होंने भ्रष्टाचार अपराध और बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि आजादी के बाद अर्थव्यवस्था सबसे बुरे दौर में है जब लोगों के हाथ में पैसा नहीं है, उन्होंने बैंकों में हो रहे फ्रॉड के मामलों को भी अर्थव्यवस्था की कमजोरी से जोड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details