लखनऊ: प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संगठन के कार्यों को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि जरूरतमंदों और गरीबों की मदद लगातार जारी रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर सक्रिय और संगठित रहें.
लखनऊ: अखिलेश यादव ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर केंद्र सरकार को घेरा - यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं से कहा कि जरूरतमंदों और गरीबों की मदद जारी रखें. वहीं उन्होंने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भले ही कीमतों में गिरावट आए, लेकिन देश में कीमत कम नहीं होती हैं.
अयोध्या में विकास कार्य नहीं होने से लोग दुखी
सपा अध्यक्ष ने अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडेय और समाजवादी छात्रसभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह से भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि अयोध्या में प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्य नहीं होने के कारण लोग दुखी हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय नहीं हो रहे हैं. पवन पांडेय ने बताया कि कई महिलाओं ने शिकायत की है कि सपा सरकार में उन्हें जो समाजवादी पेंशन मिलती थी, वह अब नहीं मिल रही है.
पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों पर केंद्र सरकार को घेरा
देश में लगातार बढ़ रहीं डीजल और पेट्रोल की कीमतों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादवने केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में मनमानी वृद्धि करने की आदी हो गई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भले ही कीमतों में गिरावट आए, लेकिन देश में कीमत कम नहीं होती हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर विश्व में सबसे ज्यादा टैक्स 279 फीसदी भारत में वसूला जाता है, जिसकी वजह से डीजल-पेट्रोल के दाम कम नहीं होते हैं. गत आठ दिनों में 4.50 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है. उपभोक्ताओं के प्रति संवेदनहीनता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि घरेलू अर्थव्यवस्था पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है. सरकार को टैक्स वृद्धि को तत्काल वापस लेना चाहिए.