उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंधेर नगरी चौपट राजा के 4 वर्ष पूरे: अखिलेश यादव - समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की अंधेर नगरी के चार साल चौपट राज के रहे हैं. सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है और जनता का हर वर्ग बुरी तरह त्रस्त रहा है. थानों, तहसीलों में बिना रिश्वत दिए काम न होने की शिकायतें तो भाजपा कार्यसमिति की बैठकों में ही सुनाई दी.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.

By

Published : Mar 19, 2021, 5:08 AM IST

लखनऊः प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की 4 साल की उपलब्धियों में यह भी है. भाजपा के वैचारिक प्रदूषण से उत्तर प्रदेश में सद्भाव बिगड़ा है. दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 22 भारत में हैं. इसमें 11 शहर उत्तर प्रदेश के हैं. लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर इनमें सबसे ज्यादा विश्वस्तर पर प्रदूषित शहर हैं.

साथ ही यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की अंधेर नगरी के चार साल चौपट राज के रहे हैं. सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है. किसान आंदोलित हैं, नौजवान बेरोजगारी का दर्द झेल रहे हैं. अपराधी बेखौफ हैं. अवैध खनन, जहरीली शराब पर कोई रोक नहीं. मंहगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है. चार साल जैसा अंधेर कभी किसी ने न देखा न सुना होगा.

समाजवादी पार्टी की सरकार के समय गोमती रिवरफ्रंट, जनेश्वर मिश्र पार्क, लॉयन सफारी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मेट्रो, साइकिल ट्रैक आदि पर्यावरणीय काम भाजपा ने न रोके होते तो आज भाजपा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी न उठानी पड़ती. प्रदूषित शहर भाजपा ने संसदीय गरिमा, राजनैतिक शिष्टाचार और शालीनता की सभी हदें तोड़ दी हैं. अमर्यादित भाषा, अश्लील व्यवहार और संवेदनहीनता के साथ भाजपा सरकार ने राजनीति की शुचिता को भी लांछित किया है.

चौतरफा मार झेल रहा प्रदेश का किसान

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अर्थव्यवस्था की रीढ़ प्रदेश का किसान चौतरफा मार झेल रहा है. उसको धान और गेंहूं का एमएसपी मूल्य मिला ही नहीं. कर्ज माफी के दावे झूठे साबित हुए. आय दोगुनी करने के वादे की याद अब वादा करने वालों को भी नहीं आती है. लागत का ड्योढ़ा दाम किसान को क्या मिलेगा. जब गन्ना किसानों को बकाया 10 हजार करोड़ ही नहीं मिला. किसान एमएसपी की अनिवार्यता और तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर लगभग चार माह से आंदोलित हैं. भाजपा सरकार गूंगी-बहरी बनी हुई है. बदहाल किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार के बेमिसाल 4 साल, धार्मिक पर्यटन में तेजी से आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details