उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP सरकार को विकास से मतलब नहीं, सिर्फ जासूसी पर ध्यान: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को विकास से मतलब नहीं है. भाजपा सरकार का ध्यान सिर्फ जासूसी पर है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

By

Published : Jul 30, 2021, 7:52 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता के साथ है और जनता समाजवादी पार्टी के साथ है. भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी है. भाजपा का जन 'आशीर्वाद' छद्म अभियान है. समाजवादी पार्टी का समाज जोड़ो अभियान है. भाजपा सरकार को जासूसी करने से ही फुर्सत नहीं है, वह विकास कब करेगी? भाजपा के नए-नए अभियान वस्तुतः जनता की ताकत के सामने सरकार की घबराहट के द्योतक हैं.

कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
बता दें कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शुक्रवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ के डाॅ. राममनोहर लोहिया सभागार में पार्टी के युवजन सभा व अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिला पंचायत चुनावों के नतीजों को अपनी गुंडागर्दी से बदला है. लोकतंत्र में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की मर्यादा को भाजपा ने तार-तार किया है. भाजपा षड्यंत्र के तहत समाजवादी पार्टी के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करती है. भाजपाई आईटी सेल के जरिए भेष बदलकर समाजवादी पार्टी के विरुद्ध झूठे प्रचार को बढ़ावा देने में लगे हैं.

भाजपा ने अपने संकल्प-पत्र को झूठ का पुलिंदा बना दिया
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प-पत्र को झूठ का पुलिंदा बना दिया. किसान की आय आज कितनी है, जिसे भाजपा ने दोगुनी करने का वादा किया? उसकी रूपरेखा आज तक नहीं बताई गई. किसान को न तो अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिला और न ही फसलों की उत्पादन लागत का डेढ़ गुना मूल्य मिल पा रहा है. भाजपा सरकार ने किसान विरोधी काले कृषि कानून बनाकर किसानों की खेती छीनने का प्रबंध कर लिया है. मंहगाई क्यों बढ़ रही है, भाजपा बताए यह कब कम होगी?

इसे भी पढ़ें:-यूपी में मानव तस्करी के रोहिंग्या कनेक्शन पर बीजेपी विधायक का बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा

किसानों की लड़ाई सपा लड़ेगी
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की लड़ाई समाजवादी पार्टी की लड़ाई है. समाजवादी पार्टी किसानों की पार्टी है. नौजवानों की नौकरी का समाधान सरकार क्यों नहीं निकालती है? भाजपा सरकार ने विकास तो कुछ किया नहीं बस मुख्यमंत्री अपनी फोटो और विज्ञापन के सहारे छवि चमकाने को उपलब्धि मानते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि आरएसएस की रणनीति पर काम करने वाला राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी है. यह उद्योगपतियों का पक्षधर संगठन है. भाजपा राज में अन्याय, अत्याचार, बलात्कार, शोषण बढ़ा है और महिलाओं का अपमान हुआ है. सड़क-बिजली-पानी सभी का अकाल है.

भाजपा की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर कमजोर
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर बेहद कमजोर साबित हुई है. वास्तव में भाजपा नेतृत्व अपने अहंकार में डूबा हुआ है. उसने जनहित के मामलों की पूर्णतया उपेक्षा की है और केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ साधन की चिंता की है. सन 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता बदलाव की मांग कर रही है. वह ईवीएम मशीन के जरिये अपना निर्णय देकर भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी और समाजवादी सरकार पर विश्वास जताएगी.

वोटर लिस्ट तैयार कराने की जिम्मेदारी दी
सपा कार्यालय में प्रदेश भर से आए युवजन सभा व छात्र सभा के कार्यकर्ताओं को वोटर लिस्ट तैयार कराने की जिम्मेदारी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी है. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाना है. तहसील स्तर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता वोटर लिस्ट बनाने का काम कराएं. इसमें युवजन सभा और छात्र सभा के लोग विशेष रूप से ध्यान देते हुए काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details