लखनऊः यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. मुख्यमंत्री प्रदेश छोड़कर दूसरे राज्यों का दौरा करने में लगे हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम प्रदेश में सरकारी दायित्वों के निर्वहन से मुंह मोड़कर बैठें हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के दौरों की सक्रियता जताती है कि भाजपा से जनता के मोहभंग से मुख्यमंत्री परिचित हो गए हैं.
किसान आंदोलन पर सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सबका साथ और सबका विश्वास पाने के लिए लाठी-गोली, आंसू गैस और पानी की बौछार का तोहफा सरकार दे रही है. भाजपा के कुशासन से अन्नदाता बर्बाद हैं. किसान की आय दोगुनी करने के झूठे आश्वासन से कृषि कानूनों की आड़ में किसानों की जमीन हड़पने का जो षडयंत्र है, उससे खेती किसानी करने वाले अच्छे से समझते हैं.