उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने बजट के माध्यम से पेश किया झूठे वादों का पिटारा: अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में गरीब, महिलाओं, किसानों नौजवानों और मध्यम वर्ग के लोगों को कोई राहत नहीं दी है. यह बजट दिशाहीन और निराशाजनक है. डबल इंजन सरकार को भी एक तरह से झटका है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.

By

Published : Feb 1, 2021, 8:28 PM IST

लखनऊः प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने इस बजट के माध्यम से कई राज्यों में होने वाले आगामी चुनाव के लिए झूठे वादों का पिटारा खोला है. अखिलेश ने कहा कि कॉरपोरेट घरानों को देश-प्रदेश का भाग्य नियंता बनाया है. रेल, रोड, पुल, बीमा बंदरगाह एयरपोर्ट और बैंक तक को बेचने की तैयारी है. 100 सैनिक स्कूल खुलेंगे, उसमें भी एनजीओ का सहयोग लेने की बात की जा रही है.

किसानों से भाजपा का पुराना बैर

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों से भारतीय जनता पार्टी का पुराना बैर है. भाजपा को किसानों की मांगे मान लेनी चाहिए. क्योंकि देश की जनता की भावनाएं किसानों के साथ हैं. जनता जानती है कि किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. भाजपा जितनी मदद अपने उद्योगपति मित्रों की कर रही है. उतनी किसानों की कभी नहीं की.

नौजवानों और नौकरीपेशा लोग हुए मायूस

अखिलेश यादव ने कहा कि नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर पर सरकार चुप है. होटल, परिवहन, सेवा क्षेत्र, हॉस्पिटल सेक्टर कोरोना वायरस से अभी उबर नहीं पाए हैं. सरकार ने उनको कोई राहत नहीं दी. जबकि वह रोजगार का बड़ा सहारा बनते हैं. इसके साथ ही नौकरीपेशा लोग भी बहुत मायूस हैं. कोरोना संकट के समय वेतन भत्तों में कटौती की गई. उनकी हालत सुधारने के लिए बजट में कोई भी प्रावधान नहीं किया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. कभी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर तो कभी किसानों के मुद्दे पर. सोमवार को बजट पर भी सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में आम लोगों के लिए कुछ नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details