लखनऊः प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने इस बजट के माध्यम से कई राज्यों में होने वाले आगामी चुनाव के लिए झूठे वादों का पिटारा खोला है. अखिलेश ने कहा कि कॉरपोरेट घरानों को देश-प्रदेश का भाग्य नियंता बनाया है. रेल, रोड, पुल, बीमा बंदरगाह एयरपोर्ट और बैंक तक को बेचने की तैयारी है. 100 सैनिक स्कूल खुलेंगे, उसमें भी एनजीओ का सहयोग लेने की बात की जा रही है.
किसानों से भाजपा का पुराना बैर
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों से भारतीय जनता पार्टी का पुराना बैर है. भाजपा को किसानों की मांगे मान लेनी चाहिए. क्योंकि देश की जनता की भावनाएं किसानों के साथ हैं. जनता जानती है कि किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. भाजपा जितनी मदद अपने उद्योगपति मित्रों की कर रही है. उतनी किसानों की कभी नहीं की.