उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश ने ट्वीट कर साधा निशाना, कहा- आम जनता परेशान, भाजपा के नेता बजा रहे चैन की बंसी

शुक्रवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार आम जनता की परेशानी से पूरी तरह बेपरवाह है. लोग परेशान हैं और भाजपा और उसके नेता चैन की बंसी बजा रहे हैं.

By

Published : Aug 31, 2019, 10:06 AM IST

अखिलेश यादव.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने अर्थव्यवस्था की गड़बड़ियों और बैंक फ्रॉड को हथियार बनाते हुए भाजपा पर निशाना साधा है. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सत्ता की भूख में सरकार बैंकों में जमा जनता के पैसों की चिंता नहीं कर रही है.

अखिलेश ने ट्वीट कर भाजपा पर साधा निशाना.

भाजपा के नेता बजा रहे चैन की बंसी-
अखिलेश यादव इन दिनों भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार को अर्थव्यवस्था और अर्थनीति के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी आम जनता की परेशानी से पूरी तरह बेपरवाह है. लोग परेशान हैं और भाजपा और उसके नेता चैन की बंसी बजा रहे हैं.

अखिलेश यादव ने ट्वीट में निजी चैनल की खबर का किया जिक्र-
ट्वीट में उन्होंने अखबार और सोशल मीडिया में बैंक फ्रॉड से संबंधित खबरों को जिक्र किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में एक निजी चैनल की खबर का जिक्र भी किया है, जिसमें बताया गया है कि 2018-19 के दौरान बैंक धोखाधड़ी के मामलों में 74 फीसदी की वृद्धि हुई है. मीडिया में इस तरह की खबरों का सोर्स रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को बताया गया है.

अखिलेश यादव ने इन्हीं खबरों का हवाला करते हुए कहा कि अखबार और सोशल मीडिया बैंकों के फ्रॉड की खबरों से भरे पड़े हैं, लेकिन भाजपा का ध्यान सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक खरीद-फरोख्त में लगा है. सत्ता की भूख बैंकों में जमा जनता के पैसों की चिंता नहीं कर रही है. बचत के रूप में बैंकों में जमा आम आदमी का भविष्य भी खतरे में है.

इतने लोगों ने दिया अखिलेश के ट्वीट को समर्थन-
शुक्रवार की शाम तक 5,800 से ज्यादा लोगों ने उनके इस ट्वीट को लाइक कर अपना समर्थन दिया है. एक दिन पहले अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचार अपराध और बेरोजगारी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा था. रिजर्व बैंक से पैसा निकाले जाने को लेकर भी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार आलोचना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details