लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा चालाकी से भरी ऐसी पार्टी है जो साजिशें रचकर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाती है. संवैधानिक संस्थाओं को अपनी राजनीति के स्वार्थ में कमजोर करती है. अखिलेश यादव ने कहा कि इससे सावधान रहना है. इससे जनतांत्रिक मूल्यों को भी खतरा है. 2022 में जो चुनाव होने जा रहे हैं उसमें जनता के मौलिक अधिकारों को बचाने के लिए मजबूती से लड़ाई लड़नी होगी. ये बातें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एकत्र कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहीं.
महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि वैदिक काल के महान ऋषियों में थे. वे संस्कृत भाषा के आदिकवि तथा महान काव्य ‘रामायण‘ के रचयिता के रूप में प्रसिद्ध हैं. उन्होंने कहा वाल्मीकि समाज का राष्ट्रीय विकास में योगदान प्रशंसनीय है. हमें संकल्प लेना होगा कि इस समाज का सम्मान बढ़ाना है. उन्हें राजनीति की मुख्यधारा में स्थान दिलाना है.समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. अखिलेश यादव ने आश्वस्त किया कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर वाल्मीकि समाज के साथ हो रहा अन्याय समाप्त होगा और उसे सभी वैधानिक अधिकार प्राप्त होंगे.