लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा की डबल इंजन(double engine) वाली सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का डबल इंजन 8 वर्षों से यार्ड में ही खड़ा है. राज्य सरकार के 4 वर्ष और इसी अवधि में केंद्र के 4 वर्षों में डबल इंजन टस से मस नहीं हुआ है. विकास योजनाएं प्लेटफार्म के इंतिजार में हैं. भाजपा सरकार सिर्फ अधिकारियों की शंटिंग करती रहती है.
पश्चिम बंगाल में हार का बदला ले रही भाजपा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को कुछ करना ही नहीं है. उसे बस अधिकारी-अधिकारी खेलना ही भाता है. भाजपा एक अधिकारी को दिल्ली से लखनऊ भेज रही है तो उन्हें काम नहीं करने दिया गया. वहीं पश्चिम बंगाल में भी अधिकारियों को भी काम नहीं करने दिया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में चुनाव में करारी हार का बदला भाजपा निचले स्तर पर आकर ले रही है. यह संघीय ढ़ांचे की मूल भावना की अवहेलना और लोकतंत्र के प्रति भाजपा की साजिश है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे मुद्दों को बेवजह प्रतिष्ठा का प्रश्न बना कर भाजपा ने अपनी किरकिरी कराई है.
उत्तर प्रदेश में भाजपा को कुछ नहीं करना
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को कुछ करना नहीं है. यहां सत्ता का लालच भाजपा के सिर चढ़कर बोलने लगा है. बचे हुए समय में यहां भाजपा सरकार अधिकारियों की सेटिंग में ही समय खपा रही है. कोरोना महामारी में चारों ओर हाहाकार के बीच प्रधानमंत्री वाराणसी मॉडल और मुख्यमंत्री गोरखपुर मॉडल की चर्चा में लगे हैं. उन्होंने कोरोना को भी मॉडलिंग मंच बना दिया है.
बयानबाजी: 8 वर्षों से यार्ड में ही खड़ा भाजपा सरकार का डबल इंजन- अखिलेश - भाजपा सरकार
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव(akhilesh yadav) ने भाजपा सरकार ( bjp government) पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का डबल इंजन (double engine) यार्ड में खडा है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव में करारी हार का बदला भाजपा निचले स्तर पर आकर ले रही है. यह संघीय ढ़ांचे की मूल भावना की अवहेलना और लोकतंत्र के प्रति भाजपा की साजिश है.
![बयानबाजी: 8 वर्षों से यार्ड में ही खड़ा भाजपा सरकार का डबल इंजन- अखिलेश अखिलेश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11995193-thumbnail-3x2-imagelkooo.jpg)
अखिलेश
इसे भी पढ़ें-भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए झूठी कहानी रही गढ़: अखिलेश यादव
मृतक व्यापारी परिवारों को मिले 10 लाख का मुआवजा
समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि उत्तर प्रदेश में प्रत्येक मृतक व्यापारी के परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिया जाए, जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके.
Last Updated : Jun 3, 2021, 12:20 AM IST