उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अक्षम और अयोग्य भाजपा सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं : अखिलेश यादव - सरकार नाकाम

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला कर रहे हैं. कोरोना से पैदा हुई गंभीर स्थिति को लेकर उन्होंने भाजपा सरकार को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि इस अक्षम और अयोग्य सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Apr 26, 2021, 5:45 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार को सत्ता का दम्भ छोड़कर एक परिवार वाले की तरह सोचना चाहिए. सरकार को तत्काल कोरोना पीड़ितों के घरों पर भी ऑक्सीजन का इंतजाम करना चाहिए. समाजवादी पार्टी की मांग है कि टीके के दामों में एकरूपता हो और देश भर में त्वरित और मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था हो.अखिलेश यादव ने कहा कि इस अक्षम और अयोग्य सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है.

सरकार पर जमकर कसा तंज

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों की हर सम्भव मदद करने की अपील की है. अखिलेश यादव ने कहा कि दूरदर्शिता की कमी और कुप्रबंधन से भाजपा ने प्रदेश को कोरोना प्रदेश बना दिया है. एक ओर सरकार मृतकों की संख्या कमतर दिखाने के लिए फर्जी आंकडे़ दे रही है, वहीं दूसरी तरफ श्मशान में चिताएं बुझने का नाम नहीं ले रही है. आक्सीजन, बेड, दवा न मिलने से सांसो का आपातकाल है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के बयान जो हो, लेकिन भाजपा विधायक और सांसद हालात से परेशान होकर धरना देने की चेतावनी दे रहे हैं, यह सरकार की नाकामी नहीं तो क्या है.


'कालाबाजारी पर रोक लगाने में सरकार नाकाम'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कालाबाजारियों पर लगाम लगाने में सरकार की विफलता उजागर है. संक्रमितों के इलाज के लिए जिन अस्पतालों और डाक्टरों के नाम और टेलीफोन नम्बर भाजपा सरकार प्रचारित कर रही है वे अधिकांश फर्जी निकल रहे है. इसी झूठ के सहारे मुख्यमंत्री अपनी कमियां छुपा रहे हैं जबकि जमीनी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. प्रदेश के इतिहास में ऐसी असंवेदनशील सरकार कभी नहीं आयी.

इसे भी पढ़ें-जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग न करें गलत बयानबाजी- अखिलेश यादव

'वाह-वाही के नशे में चूर भाजपा सरकार ने नहीं की कोई तैयारी'
अखिलेश यादव ने कहा कि वैज्ञानिक और वरिष्ठ डॉक्टर बराबर संकेत दे रहे थे कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ज्यादा संक्रामक होगी, लेकिन तब वाह-वाही के नशे में चूर भाजपा सरकार ने कोई तैयारी नहीं की. जब श्मसान-कब्रिस्तानों में लाशों का ढेर लग गया. चारों ओर तड़प-तड़प कर मौतें होने लगी, नरसंहार जैसी स्थिति पैदा हो गई तब भाजपा सरकार बदहवासी में पहुंच गई है.

अखिलेश यादव ने कहा कि इस अक्षम और अयोग्य सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री का यह लापरवाही भरा कृत्य मानवीय भूल नहीं अपराध है. पीड़ित परिवारों के आंसू सूख गए हैं, और सरकार की आंख का पानी मर गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details