लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया.इसके बाद उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के ही दिन 1948 में उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी. हत्यारा नफरत और साम्प्रदायिकता की भावना से भरा हुआ था. दुःखद यह है कि वही विचारधारा आज भी जिंदा है.
महात्मा गांधी को अखिलेश यादव ने किया याद, भाजपा पर कसा तंज - समाजवादी किसान समिति
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद किया और सपा कार्यकर्ताओं से गांधीजी के विचारों पर चलकर कार्य करने के लिए कहा. उन्होंने कहा महात्मा गांधी समाज में सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के हित के लिए योजनाएं लागू करने पर बल देते थे. वह मानते थे कि कल्याणकारी राज्य में सभी को सम्मान, अधिकार और जीवन की सुविधाएं मिलनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज भी कसा.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि गांधीजी के विचारों का स्मरण करते हुए गांव-गरीब को साथ लेकर उनके सपनों को पूरा करने के लिए सभी समाजवादियों को एकजुट हो जाना चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा कि सद्भाव का रास्ता सर्वधर्म समभाव का है. स्वाधीनता आंदोलन और संविधान के मूल्यों तथा आदर्शों पर चलने का हमें संकल्प लेना चाहिए. गांधीजी ने देश को जगाया और गरीबों की भी आजादी के आंदोलन में भागीदारी रखी. वह समाज में सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के हित के लिए योजनाएं लागू करने पर बल देते थे. वह मानते थे कि कल्याणकारी राज्य में सभी को सम्मान, अधिकार और जीवन की सुविधाएं मिलनी चाहिए.
निर्दोषों को सता रही भाजपा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में गरीबों और निर्दोष लोगों को सताया जा रहा है. समाजवादी पार्टी गरीब और किसानों के साथ है. भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों पर पूर्णतया संवेदनाशून्य है. किसी के दुःख से भाजपा को कोई वास्ता नहीं. भाजपा अन्नदाता को बदनाम कर रही है. अब लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है. 2022 में लोकतंत्र की अग्नि परीक्षा होनी है. अखिलेश यादव ने कहा भाजपा कैसी देशभक्त है जिसके राज में किसान-नौजवान मारा-मारा फिर रहा है. अपनी जायज मांग उठाने पर भी उन पर आंसू गैस और लाठियां चलती है. सीबीआई, ईडी का प्रयोग अपने विपक्षियों के चरित्रहनन के लिए किया जा रहा है.
नफरत की राजनीति कर रही भाजपा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति कर रही है. समाजवादी सरकार के समय जो काम हुए उनकी प्रशंसा देश-विदश तक हुई. भाजपा राज में एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ. सड़के गड्ढ़ा मुक्त नहीं हुई. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाए और जनता के बीच रहकर उन्हें समाजवादी सरकार के कामों तथा पार्टी की नीतियों के बारे में बताए. अगले आम चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. हमें अनुशासित रहकर पूरी ईमानदारी और दृृढ़ता से भाजपा को हराने और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए जुट जाना है.
सपा ने गठित की समाजवादी किसान समिति
अखिलेश यादव द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में गठित 'समाजवादी किसान समिति' में मेरठ के विधायक रफीक अंसारी, छपरौली के मनोज चौधरी और बड़ौत के शोकिन्द्र तोमर को भी सदस्य नामित किया गया है.