लखनऊ: पीएम मोदी 'नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा' को लेकर कानपुर पहुंच चुके हैं. यहां पीएम मोदी एक बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने टवीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर तंज, कहा- प्रधानजी पहले भ्रष्टाचार का 'गोमुख' साफ करें - अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर तंज
पीएम मोदी कानपुर में 'नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा' के तहत बैठक कर रहे हैं. सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने टवीट कर पीएम मोदी पर तंज कस दिया है. उन्होंने टवीट में लिखा कि प्रधानजी पहले भ्रष्टाचार का 'गोमुख' साफ करें, तब कानपुर पहुंचें.
टवीट कुछ ऐसा है.....
सुना है प्रधानजी गंगा की स्वच्छता और प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं. वहां निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरने वाले नालों का मुख मोड़कर नकली सफाई को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा. सलाह है कि प्रधानजी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ करें, तब कानपुर पहुंचें.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे हैं. पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हैं.