उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैज्ञानिकों पर है भरोसा, मगर चिकित्सा व्यवस्था पर नहीं : अखिलेश - statement over corona vaccine

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है, मगर भाजपा सरकार की चिकित्सा व्यवस्था पर नहीं है.

akhilesh yadav
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.

By

Published : Jan 2, 2021, 9:19 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 10:06 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है पर भाजपा की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच व भाजपा सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोनाकाल में ठप्प-सी पड़ी रही है. हम भाजपा की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. सपा की सरकार सभी को मुफ्त में वैक्सीन लगवाएगी.

'अकेले चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी'

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

'जाति-धर्म के नाम पर लड़ाने की कोशिश करती है भाजपा'

अखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ठगने का काम कर रही है. भाजपा अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करती है, लेकिन प्रदेश की जनता लड़ने वाली नहीं है.


अखिलेश के बयान पर डिप्टी सीएम ने किया था पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन न लगवाने के बयान को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शर्मनाक बताते हुए उनसे माफी मांगने को कहा था. उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि अखिलेश यादव के बयान से देश के तमाम वैज्ञानिक और डॉक्टरों का अपमान हुआ है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर वैक्सीन तैयार किया. उपमुख्यमंत्री के बयान के बाद अखिलेश यादव ने वैज्ञानिकों की दक्षता पर भरोसा होने का ट्वीट किया.


लगातार सरकार पर हमलावर हैं अखिलेश

बताते चलें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार प्रदेश व केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. कभी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर तो कभी किसानों के मुद्दे पर. आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की.

Last Updated : Jan 2, 2021, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details