लखनऊ:सपा सरकार में नौकरियों में वसूली के आरोप पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर वह (सीएम योगी) अपने खानदान के पास वापस चले जाएं तो प्रदेश सुधर जाएगा. बीजेपी सरकार को अपनी उपलब्धियों को बताने का काम करना चाहिए. सवाल पूछने पर सरकार जेल भेज रही है. अखिलेश यादव ने पूछा कि सरकार बताए अब तक कौन-कौन से काम किए गए हैं. अभी तक गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा नहीं हुआ है.
चुनाव आयोग पर अखिलेश हमलावर
अखिलेश यादव ने कहा कि मतदाता सूची के प्रकाशन में लापरवाही हो रही है. 21 लाख 56 हजार 262 नए मतदाता जोड़े गए हैं. वहीं, 16 लाख 42 हजार 756 काटे गए हैं. इस बार चुनाव आयोग दबाव में सूची का प्रकाशन नहीं कर रहा है. आयोग में इसकी शिकायत की है. समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग के खिलाफ भी धरना देगी.
लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची राजनीतिक दलों को दी गई थी, लेकिन इस बार क्यों नहीं दी जा रही है. चुनाव आयोग के खिलाफ भी धरना देना पड़ेगा तो हम पीछे नहीं रहेंगे. चुनाव आयोग में जो भी अधिकारी गए हैं वह यूपी से गए हैं. चुनाव आयोग से हमें निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हैं.
बीजेपी सरकार पर हमला
अखिलेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनाने का काम किया था, लेकिन आज ये सरकार उसे अपना बता रही है. आज जनता सिलेंडर भराने में परेशान हो रही है. मंहगाई से हर कोई परेशान है, लेकिन प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. हमारे विधायक धरने पर हैं. हमारी उनसे अपील है कि जो सरकार गूंगी बहरी है. उसके खिलाफ धरने का मतलब नहीं है. स्वस्थ होइए और सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हो जाइए.
सपा अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज के एमएलसी ने इत्र बनाया है जो समाजवादी पार्टी की सुगंध को हर जगह पहुंचाएगी. बीजेपी सिर्फ रंग बदलने का काम करती है. आज प्रदेश के हालात बदतर हैं. किसानों ने आत्महत्या की है. व्यापारियों ने आत्महत्या की है. सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.