उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनेश्वर मिश्र की जयंती पर अखिलेश यादव बोले- लोकतंत्र खतरे में, समाजवाद विकल्प - lucknow latest news

यूपी के लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राजनीतिक विचारक जनेश्वर मिश्र और छोटे लोहिया का जयंती समारोह गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित किया गया. इसी अवसर पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

मनाई गई जनेश्वर मिश्र की जयंती

By

Published : Aug 6, 2019, 2:07 AM IST

लखनऊ : सोमवार को सपा की राजनीतिक विचारधारा को मजबूत करने वाले पार्टी के राजनीतिक विचारक जनेश्वर मिश्र उर्फ छोटे लोहिया का जयंती समारोह गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में मनाया गया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्क में स्थित जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा के पास पहुंचकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसी मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनेश्वर मिश्र समाजवाद के पुरोधा थे और उनको सुनने के लिए संसद में भी लोग उत्सुक रहते थे. उनसे समाजवाद को हमेशा बड़ा बल मिला है.

मनाई गई जनेश्वर मिश्र की जयंती.

मनाई गई छोटे लोहिया की जयंती -

  • समाजवादी पार्टी के राजनीतिक विचारक जनेश्वर मिश्र की जयंती लखनऊ में मनाई गई.
  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए छोटे लोहिया ने हमेशा प्रयास किया. जनेश्वर मिश्र समाजवाद के पुरोधा थे. भारत में लोकतंत्र खतरे में है और इसे समाजवादी विचार से ही बचाया जा सकता है. समाजवादी लोगों की बड़ी जिम्मेदारी है कि वह लोकतंत्र बचाने के लिए जहां भी हैं एकजुट होकर संघर्ष करें. छोटे लोहिया ने हमें जो रास्ता दिखाया है हम उस पर चलने का प्रयास करेंगे.

- अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details