लखनऊ :सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा को सत्ता से बाहर करके ही समाजवादी पार्टी दम लेगी. इस बार भाजपा की कोई साजिश कामयाब नहीं होगी. वर्ष 2022 में साजिश करके भाजपा ने समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बनने दी थी. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सफाया करने का दायित्व समाजवादी पार्टी निभाएगी.
अखिलेश यादव ने भाजपा को सत्ता से उखाड़ने का किया आह्वान, भाजपा के लिए कही यह बात - समाजवादी अल्पसंख्यक सभा
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को सत्ता से बाहर करके ही समाजवादी पार्टी दम लेगी. इस बार भाजपा की कोई साजिश कामयाब नहीं होगी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 24, 2023, 2:46 PM IST
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सपा मुख्यालय में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा नफरती और षड्यंत्रकारी पार्टी है. इसने देश की मिलीजुली संस्कृति पर आघात करने के साथ ही समाज को बांटने का काम किया है. भाजपा समाजवादी पार्टी और इसके नेतृत्व को बदनाम करती है. भाजपा वास्तविक मुद्दों के अर्थ बदलने में माहिर है. भाजपा लूट और भ्रष्टाचार से सराबोर है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा कायरों की जमात है. तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद इस बार भाजपा समाजवादी पार्टी की ताकत के सामने नहीं टिक पाएगी. समाजवादी पार्टी की ताकत के सामने भाजपा का घमंड चकनाचूर हो जाएगा.
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा में वक्ताओं ने कहा कि मुल्क के हालात बद-से-बदतर होते जा रहे हैं. भाजपा के कारण संविधान को खतरा पैदा हो गया है. भाजपा ने अर्थव्यवस्था और सामाजिक व्यवस्था को बर्बाद करने के साथ नौजवानों के जीवन में अंधकार ला दिया है. भाजपा ने किसानों को तबाह कर दिया है. निर्दोषों को फर्जी केस में फंसाया जा रहा है. समाज में भाजपा घूम-घूम कर नफरत बांट रही है. भाजपा की सरकार में मुसीबत ही मुसीबत है. बैठक में राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद एच.टी. हसन, विधायक अबू आसिम आजमी, अब्दुल्ला आजम, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, अताउर्रहमान, एमएलसी जासमीर अंसारी, सरदार देवेन्द्र सिंह खालसा, पादरी पंकज राज मलिक उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : 2024 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा : मौलाना सज्जाद नोमानी