उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री को बताया नकली, कहा- असली 'केशव' हमारे पास

लखनऊ में सपा कार्यालय में महान दल की ओर से महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान महान दल ने समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया. इस दौरान अखिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को नकली बताया, जबकि महान दल के अध्यक्ष केशव मौर्य को असली कहा.

महान दल और समाजवादी पार्टी में हुआ गठबंधन.
महान दल और समाजवादी पार्टी में हुआ गठबंधन.

By

Published : Aug 8, 2021, 6:47 PM IST

लखनऊः विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए हर तरह के जतन करने में जुट गई हैं. जहां उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों को रिझाने के लिए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, वहीं पिछड़ा वर्ग को भी कोई भी पार्टी दरकिनार नहीं कर रही है. पिछड़ा वर्ग को अपने साथ लेने के लिए सभी पार्टियां लालायित हैं. मौर्य, सैनी, शाक्य, कुशवाहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महान दल में आस्था रखते हैं और उस महान दल की आस्था समाजवादी पार्टी के साथ है. ऐसे में इस बार महान दल ने समाजवादी पार्टी सपा को समर्थन दिया है. सपा को अपनी ताकत दिखाने के लिए महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने रविवार को समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर महासम्मेलन आयोजित किया. इस महासम्मेलन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मौजूद रहे.

महान दल और समाजवादी पार्टी में हुआ गठबंधन.

इस दौरान दोनों नेताओं ने साफ कर दिया कि उत्तर प्रदेश में दोनों पार्टियां साथ मिलकर लड़ेंगी और मौर्य, सैनी, शाक्य, कुशवाहा को उनका हक दिलाएंगे. महान दल के नेताओं ने कहा कि हर हाल में इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में महान दल पूरी ताकत लगा देगा, वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि महान दल को समाजवादी पार्टी में उनका पूरा हक दिया जाएगा. महासम्मेलन में अखिलेश यादव और सपा के पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य को असली केशव और भारतीय जनता पार्टी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को नकली बताया.

समाजवादी सरकार में मिलेगा पिछड़ों को हक
महासम्मेलन में अखिलेश यादव ने महान दल को महान बताया और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को अब तक की सबसे झूठी सरकार करार दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में पुलिस भर्ती हुई थी, जिसमें मौर्य, शाक्य, सैनी, कुशवाहा वर्ग के तमाम युवा पुलिस में भर्ती हो गए थे. लेकिन भाजपा सरकार ने भर्ती को गलत ठहरा कर पुलिस भर्ती ही रद्द कर दी, जिससे तमाम युवा बेरोजगार हो गए. वे युवा मेरे पास आए भी थे लेकिन तब हमारी सरकार नहीं थी इसलिए हम कुछ नहीं कर पाए. आज भी शिक्षक भर्ती के युवा अपना हक मांग रहे हैं तो उन्हें लाठियां मिल रही हैं. यह बिल्कुल सही नहीं है. समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो सभी को न्याय मिलेगा.

हमारे एक्सप्रेस वे पर उतरे मिराज, सुखोई
अखिलेश यादव ने कहा कि हमने ऐसा एक्सप्रेस वे बनाया जिस पर मिराज और सुखोई विमान तक उतर सकते हैं. वही यह सरकार एक्सप्रेस वे को लेकर भी अपनी ही पीठ थपथपा रही है. यह झूठी सरकार है. अखिलेश यादव ने कहा कि असली केशव तो हमारे पास है और नकली केशव दूसरी पार्टी में. यहां पर केशव से जुड़े लोगों को पूरा हक मिलेगा. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि विधानसभा चुनाव के लिए अभी से पूरी मेहनत से जुट जाएं और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं.

इसे भी पढ़ें-सपा विधायक ने 1 करोड़ का मांगा हिसाब, सीडीओ ने कहा- 4 लाख ही दिए थे


नकली केशव भाजपा के पास
समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि महान दल ने सीटों को लेकर कोई चर्चा नहीं की है. समाजवादी पार्टी को अपना पूरा समर्थन दिया है. महान दल और समाजवादी पार्टी मिलकर सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा है कि मैंने असली और नकली केशव प्रसाद मौर्य की बात की है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. असली केशव समाजवादी पार्टी के पास है और नकली केशव भारतीय जनता पार्टी में. उन्होंने पिछड़ों के साथ कोई न्याय नहीं किया है. भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ों का वोट उत्तर प्रदेश में पिछड़ों का मुख्यमंत्री बनाने को कहकर ले लिया था, लेकिन अब पिछड़ा वर्ग समझ गया है कि वहां पर जब केशव को ही सम्मान नहीं मिला तो अब इस बार महान दल के केशव के साथ पूरा पिछड़ा वर्ग खड़ा है. समाजवादी पार्टी के साथ पिछड़ा वर्ग खड़ा है.

उपमुख्यमंत्री को मंच पर नहीं मिलती कुर्सी
महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में है. हमने कोई डील नहीं की है कि हमें कितनी सीटें चाहिए. हम उनका साथ देंगे और वह हमें हमारा हक दे देंगे. केशव देव मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केशव प्रसाद मौर्य कि उन्हीं की पार्टी में कोई इज्जत नहीं है. उन्होंने अपने जिले तक में एक कलेक्टर नियुक्त नहीं करवा पाया. तमाम समाज के लोगों की हत्याएं हो गईं लेकिन एक बार उनके यहां झांकने नहीं गए. उनकी इज्जत का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्हें मंच पर कुर्सी तक नहीं मिलती, स्टूल डाल दिया जाता है. कलराज मिश्र उनका हाथ झटक देते हैं तो उन्होंने मेरा नाम कैश कराने के लिए अपना नाम केशव प्रसाद मौर्य कर लिया जिससे उन्हें फायदा मिल सके. इस समाज का केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार में रहते हुए भी कोई भला नहीं किया, इसलिए महान दल समाजवादी पार्टी के साथ है और इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और पिछड़ों को उनका हक मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details