उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घोसी उपचुनाव में अखिलेश, आजम और शिवपाल करेंगे चुनाव प्रचार, जारी हुई सूची - अखिलेश यादव

घोषी उपचुनाव के लिए सपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Aug 17, 2023, 7:26 AM IST

लखनऊ: मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने स्तर प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव की तरफ से चुनाव आयोग को सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट भेजी गई है. घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने पार्टी के नेता सुधाकर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान चुनाव मैदान में हैं.


दारा सिंह विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में आए थे लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में दारा सिंह अपनी विधायकी से त्यागपत्र देकर समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इसके बाद अब एक बार फिर उपचुनाव में दारा सिंह चौहान भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में है.


घोषी उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, इंद्रजीत सरोज, लालजी वर्मा, मोहम्मद आजम खान सहित 16 नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनाया है.


ये नेता करेंगे उपचुनाव में प्रचार
अखिलेश यादव, प्रो रामगोपाल यादव, किरणमय नन्दा, शिवपाल सिंह यादव, आजम खां, स्वामी प्रसाद मौर्य, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, इन्द्रजीत सरोज, बलराम यादव, नरेश उत्तम पटेल, अबू आसिम आज़मी, रामगोविन्द चौधरी, हाजी इरफान अंसारी, ओम प्रकाश सिंह, राम आसरे विश्वकर्मा.

ये भी पढ़ेंः 10 वर्षीय ईहा को मिला इंटरनेशनल यंग इको-हीरो अवार्ड, PM मोदी मानते हैं अपना दोस्त, जानिए क्यों है इतनी मशहूर

ये भी पढे़ंः श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- कान्हा बहुत जल्द बाहर निकल कर आएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details