लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भीषण शीत लहर में ठिठुर रहा है. भाजपा सरकार की प्रशासकीय पकड़ न होने से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. अस्पतालों में अब इलाज नहीं सिर्फ परामर्श मिल रही है. जनता इस बीमार व्यवस्था से त्रस्त है. ठंड के प्रकोप से पीड़ितों में जो बच सकते हैं वे भी इस अव्यवस्था से नहीं बच पा रहे हैं. सैकड़ों लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा सरकार में बचाव के लिए रैन बसेरे और अलाव भ्रष्टाचार का शिकार हो गए हैं. गरीब सड़कों पर है, कम्बल वितरण की व्यवस्था कहां है? झूठे दावों और प्रचार करने में ही सरकार व्यस्त है. खुद मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में अस्पताल जर्जर हालत में है. गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज की छत लोहे की राड के सहारे टिकी है.
मुख्यमंत्री जब वहां की ही व्यवस्था दुरूस्त नहीं करा पा रहे हैं तो इतने बड़े प्रदेश की व्यवस्था सुधारने का दावा कहां टिकता है? सपा अध्यक्ष ने कहा कि कानपुर में हफ्ते भर में सैकड़ों मौतें होने की खबर दिल दहलाने वाली है. अन्य जनपदों के भी हाल बदहाल हैं. उनकी मौतों की तो गणना ही नहीं हो रही है. सिद्धार्थनगर के जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड कराने का नम्बर कई दिनों बाद का मिल रहा है. औसतन 100 मरीजों में डॉक्टर एक दिन में 30 मरीजों का ही अल्ट्रासाउण्ड कराते है. राजधानी लखनऊ के भी अस्पतालों में इलाज का संकट है. आईसीयू वार्ड तक में भर्ती नहीं हो रही है. इमर्जेंसी में तो कोई पूछता ही नहीं है.