उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, पश्चिम बंगाल की चिंता से पहले यूपी को देखें सीएम योगी - Akhilesh Yadav taunt on BJP

लखनऊ में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा किपश्चिम बंगाल की चिंता से पहले यूपी को देखें सीएम योगी.उत्तर प्रदेश के होने वाले हर चुनाव में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का दम घोंटा गया है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Jul 13, 2023, 11:09 PM IST

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सुदूर पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव की बड़ी चिंता हो रही है. जबकि भाजपा के सत्ता संरक्षण में उत्तर प्रदेश के होने वाले हर चुनाव में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का दम घोंटा गया है. यहां पंचायत चुनाव में विपक्ष के मतों पर खुला डाका डाला गया है. इन चुनावों में भाजपा द्वारा जो जोर-जबरदस्ती मतदाताओं के साथ की गई उसकी अनदेखी कैसे की जा सकती है?


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की है. उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने पुलिस प्रशासन और धनबल से लोकतंत्र का अपहरण कर लिया है. पिछले 6 सालों में उत्तर प्रदेश पंचायत, नगर निकाय और ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में वोटो की खूब लूट हुई. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को धमकाया गया. उन्हें वोट डालने नहीं दिया गया. प्रत्याशियों के नामांकन पर्चे जबरन छीन लिए गए. भाजपाराज में यूपी में पंचायत चुनावों में फायरिंग हुई थी. बम फोड़े गए और बैलेट बाक्स लूटे गए थे. महिलाओं की साड़ी फाड़ी गई थी और मारपीट खून खराबा तक हुआ था. भाजपा द्वारा सत्ता का दुरूपयोग कर लोकतंत्र को कलंकित किया गया है.


अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान पर गम्भीर खतरा है. सत्ता का दुरूपयोग के कारण नौकरशाही का राजनीतिकरण कर दिया है. चुनाव में विपक्षी दलों के प्रत्याशियों को प्रताड़ित किया जाता है. भाजपा राजनीतिक विरोधियों के साथ दुश्मनों की तरह व्यवहार करती है. भाजपा बदले की भावना से काम कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र का ढिंढ़ोरा पीटने वाली उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में चुनाव महज दिखावा बन कर रह गए हैं. क्या यह किसी से छिपा है कि पूरी सरकारी मशीनरी भाजपा कार्यकर्ता बनकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में परिणाम करने के लिए हर अलोकतांत्रिक हथकंडे अपनाती है. भाजपा नेतृत्व को दूसरे की बुराई करने से पहले स्वयं का विश्लेषण करना चाहिए.


यह भी पढे़ं:UP Politics : अखिलेश से दूर होने की तैयारी में जयंत, जानिए सियासी फायदे के लिए क्या कर रहे प्लानिंग

यह भी पढे़ं: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का अखिलेश यादव पर तंज, 4 बार की तरह इस बार फिर हारेगी सपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details