लखनऊ: विधान सभा सदन में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि बजट में कोई ग्रोथ नहीं है. प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर ध्वस्त है, बजट में बंटवारा है. हर क्षेत्र में सरकार काम करने में फेल हुई है. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार कह रही है, सबसे बड़ा बजट है. सरकार है, भूल हो गई होगी. हर बजट पिछले वाले से बढ़कर आता है. उन्होंने कहा कि अभी यह बजट जनता तक नहीं पहुंचा. सरकार बताए जो बजट दिया है, क्या वह खर्च कर पाएंगे?
मेडिकल में बड़ा बजट दिखा रहे हैं. मंत्री खुद गए मौके पर और स्थिति को देख चुके हैं. मंत्री को हर जगह कमी भी नजर आ रही है. डॉक्टर, नर्स और वार्ड ब्वॉय की कमी है. डिप्टी सीएम जो खुद विभाग के मंत्री हैं उन्होंने देखा कि बड़े पैमाने पर दवाएं एक्सपायर हो गई हैं. प्रदेश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था किसानों से है. किसानों को धोखा देने वाला बजट है. सरकार ने बताया बहुत सारे एमओयू हुए हैं. सरकार कह रही है कि 4.68 लाख करोड़ के ब्लूसाइन हुए हैं. सरकार बता रही है तीन लाख करोड़ के निवेश का क्रियान्वयन किया गया. हाउसिंग सेक्टर का इतना बुरा हाल पहले कभी नहीं रहा होगा.
अगर सपा सरकार की चीजों को हटा दें तो आपकी स्मार्ट सिटी कहां है? शहरों में आज गंदगी की भरमार है. अटल जी ने वेस्ट प्लांट से बिजली बनाने के लिए प्लांट लगाया था लेकिन आज तक उससे बिजली बन नहीं पाई. स्वच्छ भारत का सपना दिखाया लेकिन शहर से लेकर गांव तक गंदगी है. पुरानी सरकार ने लैपटॉप दिए थे, आप लैपटॉप नहीं दे सकते इसलिए टैबलेट दे रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सपा सरकार में बिजली विभाग की बैलेंस शीट बिल्कुल क्लियर थी, आज कितने बड़े घाटे में है. कहा कि बिजली विभाग को भी इस बजट में कोई बड़ी ग्रोथ नहीं दी गई. अमूल के बड़े अधिकारी इन्वेस्टमेंट के लिए मुझसे मिले थे. अमूल के बगल में ही पराग का प्लांट भी लगवाया था. डेयरी और दूध के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम सपा ने किया. वित्त मंत्री जी बता दें पराग के लिए कितना बजट बढ़ाया. अगर आप गो माता की रक्षा कर रहे हैं तो उनकी संख्या भी बढ़नी चाहिए. कहा कि क्या सरकार चार रुपए ज्यादा देकर गाय के दूध को खरीदेगी. कन्नौज की पहचान इत्र से है, गोबर से नहीं है. हो सकता है आपको इत्र से लगाव न हो, लेकिन खुशबू हर एक को पसंद है. कहा कि दुनिया मे इत्र का बड़ा मार्केट है.
कन्नौज में इत्र का पार्क दीजिए गोबर का प्लांट नहीं. कभी-कभी नेता सदन कहते हैं मैं ट्वीट क्यों करता हूं. नोएडा में मेट्रो का उद्घाटन हुआ लेकिन मुझे नहीं बुलाया. पूरा बजट यूपी सरकार ने दिया, दिल्ली ने नहीं. कहा कि नोएडा में प्रधानमंत्री और सीरिया के राष्ट्रपति भी उद्घाटन में आए थे. नेता सदन नोएडा मेट्रो की फाइल दिखवाले एक बार.