उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

111 डिप्टी एसपी के तबादले पर सियासत, अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा ये तंज

यूपी के पुलिस महकमे में रविवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला. सरकार के निर्देश पर विभिन्न जिलों में कार्यरत प्रांतीय पुलिस सेवा के 111 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर दिया गया. इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है.

By

Published : Aug 10, 2020, 7:43 AM IST

lucknow news
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज.

लखनऊ: योगी सरकार ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस महकमे में बड़े पैनामे पर फेरबदल किया है. सरकार के निर्देश पर रविवार देर रात विभिन्न जिलों में कार्यरत 111 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए गए हैं. इसको लेकर विपक्ष हमलावर है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तबादले पर तंज कसा है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कोरोना काल में यूपी में 100 से अधिक डिप्टी एसपी के दूर-दूर तबादले करना शासन की अपरिपक्वता व असंवेदनशीलता को दर्शाता है.

अखिलेश यादव ने कहा है कि नए शहर को समझने में समय लगता है. साथ ही शिक्षा-सत्र के मध्य में ट्रांसफ़र की समस्या परिवारवाले जानते हैं. कानून-व्यवस्था एनकाउंटर व तबादले की नीति से नहीं बनती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details