उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में अपराधियों को मिल रहा संरक्षण - सीएम योगी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है.

मेधावी छात्र को लैपटॉप देकर किया सम्मानित.
मेधावी छात्र को लैपटॉप देकर किया सम्मानित.

By

Published : Nov 19, 2020, 9:12 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है. अपराध को सामने लाने वालों पर केस दर्ज होने का अजीबोगरीब खेल प्रदेश में चल रहा है. कानून व्यवस्था का यह नया रंग महिलाओं को निराश कर रहा है और वह आत्महत्या करने को मजबूर हो रहीं हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलित समाज की बेटियों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. अयोध्या के गांव नारा में सत्ता संरक्षित दबंगों द्वारा दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना अत्यंत दुखद है. महाराष्ट्र पर ट्वीट कर लोकतंत्र की हत्या का बयान देने वाले सीएम के राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. अपराध को रोकने और अपराधी को पकड़ने के बजाय अपराध को सामने लाने वालों को ही पकड़ा जा रहा है.

मिशन शक्ति व एंटी रोमियो हवा में
पूर्व सीएम ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ जिस प्रकार बलात्कार, यौन उत्पीड़न और छेड़खानी के मामले बढ़े हैं. उससे हताशा और अवसाद में आकर कई बहन- बेटियों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा है. सरकार पिंक बूथ और मिशन शक्ति जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में समय बिता रही हैं. सरकार का एंटी रोमियो स्क्वाड हवा में है.


मेधावी छात्र को लैपटॉप देकर किया सम्मानित
अखिलेश यादव ने कक्षा 12 में 99.75 फीसदी अंक लाने वाले मेधावी छात्र सुमित कुमार त्रिपाठी को भी पार्टी मुख्यालय लखनऊ में लैपटाॅप देकर सम्मानित किया. सुमित मांटेसरी स्कूल गोमती नगर का छात्र है. बता दें कि अखिलेश यादव प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने के बहाने एक बार फिर युवाओं को अपने पक्ष में करने की जुगत में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details