लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी दौरे कर रहे हैं. 25-26 अप्रैल को वाराणसी दौरा कर उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया. साथ ही वाराणसी से नामांकन भी किया. आज पीएम मोदी कन्नौज आ रहे हैं. उनके आने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने प्रधानमंत्री को 'प्रधान बंदी' संबोधित किया है.
अखिलेश यादव ने कसा तंज, प्रधानमंत्री को कहा 'प्रधान बंदी' - लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव में सभी सियासी दल एक दूसरे पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ जनसभाएं करने वाले हैं. पीएम मोदी कन्नौज भी आएंगे. उनके दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम को 'प्रधान बंदी' संबोधित किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में तीन जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी कन्नौज, सीतापुर और हरदोई में रहेंगे. पहले वे कन्नौज आ रहे हैं. इसके बाद वो अन्य जनसभाओं के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो करने के बाद चुनावी दौरे तेज कर दिए हैं.
प्रधानमंत्री के कन्नौज के इस दौरे तंज करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि 'विकास पूछ रहा है: पता चला क्या 'प्रधान बंदी' जी कन्नौज आ रहे हैं? देश में नोटबंदी, प्रदेश में काम बंदी, कन्नौज में बनते हुए पर्फ़्यूम पार्क व आलू की मंडी की बंदी और लैंड करते समय आँख की बंदी जिससे कि कहीं एक्सप्रेस वे न दिख जाए.' स्वागत व आग्रह सौहार्द की सुगंध बंद न करें!