उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश का सवाल, 'प्रधान जी वसुधैव कुटुम्बकम् का क्या होगा?' - लखनऊ समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद उनके भाषण को आधार बनाकर विपक्ष हमलावर हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री से सवाल किए हैं. उन्होंने पूछा है कि प्रधान जी इसका भी स्पष्टीकरण कर दें कि वसुधैव कुटुम्बकम् का क्या होगा?'

etv bharat
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री से किए सवाल.

By

Published : Dec 23, 2019, 9:28 AM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक रैली को संबोधित किया था. उन्होंने संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जनता को भड़काने का भी आरोप लगाया.

प्रधानमंत्री के भाषण के बाद कई नेताओं ने उनपर पलटवार करते हुए NRC को गलत ठहराया. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी से सवाल किए हैं.

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडर पर लिखते हुए कहा कि 'सीएए ने हमारे संविधान में निहित समानता के अधिकार को नष्ट कर दिया है. NRC प्रवासी गरीबों, आदिवासियों और यहां तक ​​कि हमारे पवित्र पुरुषों को प्रभावित करेगा, जो बिना किसी सांसारिक संपत्तियों के हर जगह भटकते हैं.'

इसे भी पढ़ें:- CAA PROTEST: मुजफ्फरनगर में प्रशासन ने सील की 67 दुकानें

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल करते हुए कहा है कि 'हमें उनसे धर्म का अर्थ सीखना चाहिए न कि उन लोगों से जो सत्ता की लालसा रखते हैं. प्रधान जी इसका भी स्पष्टीकरण कर दें कि वसुधैव कुटुम्बकम् का क्या होगा?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details