उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश ने शाह पर कसा तंज, 'एक बाबा कम थे जो दूसरे बाबा प्रवचन देने आ गए'

राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गए'.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Jan 21, 2020, 9:02 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. ट्वीट में अखिलेश ने तंज कसते हुए लिखा है कि 'प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गए'.

अखिलेश ने कहा है कि इन ढोंगी बाबाओं ने जिस तरह जनता के विश्वास के साथ छल किया है, उसकी वजह से CAA पर समर्थन के लिए इनकी झोली में जनता कुछ भी नहीं डालेगी. जनता झूठे बाबा से यही कहेगी बाबा इस बार जाना तो लौट कर कभी न आना.

राजधानी में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह CAA के समर्थन में रैली करने आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में CAA के मुद्दे पर विपक्षी दल के नेताओं के साथ ही अखिलेश यादव को भी घसीटा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश में इस स्थिति के लिए सपा के मुखिया पर ही निशाना साधा, जिसके बाद अखिलेश ने इन दोनों नेताओं पर एक ही ट्वीट के जरिए हमला किया.

अखिलेश ने अमित शाह के CAA के समर्थन में हुई रैली पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि जनता उनकी झोली में कुछ भी नहीं डालेगी क्योंकि इन ढोंगी बाबाओं ने जनता के साथ छल किया है और उनका विश्वास तोड़ा है.


इसे भी पढ़ें:- CAA के समर्थन में ऐतिहासिक रही जनसभा, सभी वर्गों का मिला समर्थन: राजीव मिश्रा


ABOUT THE AUTHOR

...view details