लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता कमर पर मजबूती से काम करें और मेहनत करें. कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने का काम करें. उन्होंने कहा कि अगर हमारा बूथ मजबूत हो जाएगा हम वोटिंग के मतदाताओं को पोलिंग स्टेशन तक ले जाने में सफल हो तो भाजपा को जरूर सत्ता से बेदखल किया जा सकता है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा लाख चालाकी कर ले लेकिन सन् 2024 में भाजपा को सत्ता से बाहर जाना ही है. केन्द्र की सरकार में उसकी वापसी नहीं होने वाली है. जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग आ गई है. भाजपा ने जो झूठे सपने दिखाए थे उनकी सच्चाई लोग जान गए हैं. अब जनता के सब्र का बांध टूट रहा है. उन्होंने कहा जबसे पीडीए की चर्चा आई है भाजपा में घबड़ाहट बढ़ गई है. समाज का हर वर्ग महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से आक्रोशित है. भाजपा देश को बर्बाद करने पर तुली है. उसका इरादा समाज को बांटने का है.
सपा अध्यक्ष यादव ने कहा कि विगत 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा ने धांधली औरसत्ता का दुरुपयोग करके जीता. भाजपा ने साजिश और षड्यंत्र से समाजवादियों को सरकार में नहीं आने दिया. मतदान से लेकर मतगणना तक में धांधली की गई. साढ़े तीन लाख वोटों के अंतर से सन् 2022 का चुनाव परिणाम प्रभावित करके भाजपा ने सरकार बनायी थी.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के कारण लोकतंत्र खतरे में है. संवैधानिक संस्थाओं को वह इरादतन कमजोर कर रही है. प्रशासन में भी वह भेदभाव का जहर बो रही है. समाजवादी पार्टी की मान्यता है कि भारतीय संविधान से देश की व्यवस्था चलनी चाहिए. संविधान बचेगा तभी लोकतंत्र बचेगा. कहा कि भाजपा चुनाव की निष्पक्षता तथा स्वतंत्रता के साथ खिलवाड़ करके सत्ता पर काबिज होती है. समाजवादी पार्टी इस बार भाजपा को धांधली करने से रोकेगी. अब किसी भी तरह की कोताही नहीं होगी. बूथ स्तर तक समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव की तैयारी कर रही है. इस बार सन् 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार तय है. बैठक में राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित कई नेता उपस्थित रहे.
ये भी पढें: ज्ञानवापी का ASI सर्वे रहेगा जारी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी पर हाईकोर्ट के फैसले का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, सपा सांसद ने कहा, 'सर्वे का फैसला मानेंगे'