उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Akhilesh Yadav बोले, प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर, सरकार सुरक्षा में विफल - अखिलेश यादव की ताजी खबर

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर फिर से हमला बोला है. इस बार उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर, सरकार जनता की सुरक्षा में विफल : अखिलेश यादव

By

Published : Jan 15, 2023, 7:14 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. भाजपा की राज्य सरकार जनता की सुरक्षा में विफल साबित हो रही है. समाजवादी सरकार में अपराध नियंत्रण की जो प्रभावी व्यवस्थाएं की गई थी, उन्हें भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया है. अपराधियों में पुलिस का डर समाप्त हो गया है. अब उस पर भी आए दिन दाग लग रहे है.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में हर दिन हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं होती है. थाने और तहसील भ्रष्टाचार और दलाली के अड्डे बन गए हैं. निर्दोषों की पिटाई से मौतें हो रही हैं. हिरासत में मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश क्राइम ग्राफ में अव्वल है. पुलिस की मनमानी पर शासन-प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है. आम जनता के साथ पुलिस ‘मित्र‘ का नहीं, अपराधियों जैसा व्यवहार करने के लिए कुख्यात है.

उन्होंने कहा कि अभी 8 जनवरी को सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत करने वाले व्यवसायी दुर्गा प्रसाद द्विवेदी को ठाकुरगंज थानान्तर्गत बालागंज चौकी के दरोगा और चौकी प्रभारी ने पहले घर में घुसकर पीटा फिर थाने लाकर लॉकअप में बन्द किया. विरोध करने पर बाहर निकालकर लात घूंसों से पिटाई की.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि खाकी की एक शर्मनाक करतूत त्रिवेणी एक्सप्रेस में दिखी जब प्रयागराज से बरेली जा रही युवती के साथ यूपी पुलिस के एक जवान ने छेड़छाड़ की. विरोध पर उसका सामान चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. इसी हफ्ते गाजियाबाद के डासना क्षेत्र में बी काम की एक छात्रा के साथ तीन छात्रों ने दुष्कर्म किया. वे उसका अश्लील वीडियो बनाकर पांच माह तक ब्लैकमेल करते रहे. फतेहपुर जिला अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ ने वहां इलाज के लिए आई किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया. सड़क दुर्घटना में घायल किशोरी अस्पताल में ड्रेसिंग के लिए आई थी. बांदा में पति के साथ जा रही महिला से उसके पड़ोसियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि राजधानी लखनऊ में सरोजनीनगर के बिजनौर थाना क्षेत्र में बहन के साथ जा रहे भाई ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसे अगवाकर पीटा गया. फर्रूखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र में गांव की युवती से तमंचे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया. प्रदेश में इन दिनों साइबर क्राइम का भी बोलबाला है. साइबर अपराधियों का शिकार हर दिन कोई न कोई नागरिक हो रहा है. औसतन 20 लोग रोज ठगी के शिकार हो रहे हैं. पुलिस ठगी के मामलों को खोलने में बहुत सफल नहीं साबित हुई है. तमाम लोगों के बैंक खातों से रकमें निकल गई है. मोटे इनाम या विदेशी धन का लालच देकर लूटा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि जब पुलिस ही खुद हैवान बन जाए तो बहू-बेटियां कैसे सुरक्षित रह सकेगी? भाजपा सरकार बडे़ जोर शोर से ‘बढे़ बेटियां-पढ़े बेटियां‘ का नारा देती है लेकिन उन्हें पढ़ने ही नहीं दिया जा रहा है। तमात छात्राएं छेड़खानी से त्रस्त होकर घर बैठ गई है और कुछ तो ग्लानिवश जान तक दे चुकी है. भाजपा सरकार ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. अब उसे जाना ही होगा.


ये भी पढ़ेंः Dog Bitch Marriage In Aligarh: गजब! कुत्ते टॉमी संग कुतिया जैली ने लिए सात फेरे, ढोल की थाप पर नाचे बाराती

ABOUT THE AUTHOR

...view details