उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने भाजपा बोला हमला, कहा- सरकार की नीति और नीयत दोनों किसान विरोधी

सपा नेता अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना (akhilesh yadav attacked bjp) साधते हुए कहा कि सरकार की नीति और नीयत दोनों ही किसान (bjp policy is anti farmer) विरोधी है. भाजपा के धोखे और झूठ से किसान खुद को छला महसूस कर रहा है.

Etv Bharat
भाजपा सरकार किसान विरोधी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 8:19 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान बर्बाद है. इस सरकार की नीति और नीयत दोनों किसान विरोधी है. इसी वजह से अभी तक गन्ना मूल्य तय नहीं किया गया है और न ही का बकाया भुगतान मिला है. भाजपा सरकार गन्ना का लाभकारी मूल्य क्यों नहीं घोषित कर रही है? भाजपा सरकार सिर्फ झूठे वादों पर टिकी है. महंगाई, कर्ज और लागत भी नहीं निकाल पाने से किसान के सामने सिर्फ आत्महत्या करने की ही मजबूरी रह जाती है.

नहीं बढ़ी गन्ने की कीमत: सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि दो साल हो गए है लेकिन, गन्ने की कीमत अब तक नहीं बढ़ी. इस वर्ष सरकार ने गन्ने का दाम अभी तक घोषित नहीं किया है. किसान को अपनी फसल पिछली कीमत पर ही चीनी मिलों को देनी पड़ रही है. बहुत से किसानों को मिल प्रबंधकों द्वारा परेशान किए जाने पर अपना गन्ना कम कीमत पर बिचौलियों को सौंपना पड़ा है. गन्ना किसान को भाजपा सरकार ने पिछला बकाया भी अदा नहीं किया है. सरकार ने मिल मालिकों को संरक्षण दे रखा है.

इसे भी पढ़े-भाजपा के लिए सिर्फ धर्म कारोबार, रामनगरी में गरीबों का उजाड़ रही सरकारः अखिलेश यादव

नहीं हुई किसानों की आय दोगुनी: अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को धान, आलू, गन्ना समेत अन्य किसी भी फसल का सही मूल्य नहीं मिल रहा है. किसान कर्ज में डूबता जा रहा है. किसानों के धान की खरीद नहीं हुई. किसान अपनी फसल लिए इधर-उधर भटकता रहा है. आलू का बाजार भाव गिरने से किसानों को नुकसान हो रहा है. भाजपा सरकार ने किसानों से झूठे वादे किये है. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है. भाजपा के धोखे और झूठ से किसान खुद को छला महसूस कर रहा है. एक तरफ प्रदेश का किसान संकट में है, परेशान है. दूसरी तरफ भाजपा सरकार दिखावा कर रही है और जश्न मना रही है.


अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की उपेक्षा और किसान विरोधी नीतियों के कारण किसानों का खेती से मोह भंग हो रहा है. किसान खेती छोड़ने को मजबूर हैं, इसका प्रभाव कृषि उत्पादन पर पड़ेगा. देश में धान, गेंहू और दालों का उत्पादन घटा है, जिसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है. यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के रवैये से प्रदेश का किसान आहत है. 2024 के लोकसभा चुनाव में यही किसान भाजपा की विदाई कर देगा.

यह भी पढ़े-21 साल पुराने मामले में बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह को दो साल कैद की सजा, विधायकी पर खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details