लखनऊ : लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर सपा ने किसान स्मृति दिवस मनाया. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही हर माह की तीन तारीख को स्मृति दिवस मनाने का एलान किया. इसके लिए सहयोगी दलों से भी एक दीया जलाने की अपील की.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 137वीं जयंती भी मनाई. कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का पूरा जीवन सादगी, कर्मठता और उच्च आदर्शों से परिपूर्ण था. संवैधानिक पद पर रहते हुए वह लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने में समर्पित रहे. वह विलक्षण प्रतिभा के धनी थे. उनकी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा प्रेरणादायक है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बुन्देलखंड में डबल इंजन फेल हो गया है. भाजपा राज में बुन्देलखंड के हाथ कुछ नहीं लगा.
भाजपा सरकार गरीब की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भर रही हैं. वह डराकर राजनीति करना चाहती है. भाजपा राज में हर कोई दुःखी है. किसानों, नौजवानों की समस्याएं बढ़ीं हैं. भाजपा सरकार साढ़े चार साल तक न टैबलेट दे पाई और न ही लैपटाप. भाजपा ने यूपी डायल 100 का कबाड़ा कर दिया.