उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'किसान स्मृति दिवस' मनाकर अखिलेश यादव ने बोला बीजेपी पर हमला

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर सपा ने किसान स्मृति दिवस मनाया. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला.

'किसान स्मृति दिवस' मनाकर अखिलेश ने बोला बीजेपी पर हमला.
'किसान स्मृति दिवस' मनाकर अखिलेश ने बोला बीजेपी पर हमला.

By

Published : Dec 3, 2021, 9:31 PM IST

लखनऊ : लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर सपा ने किसान स्मृति दिवस मनाया. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही हर माह की तीन तारीख को स्मृति दिवस मनाने का एलान किया. इसके लिए सहयोगी दलों से भी एक दीया जलाने की अपील की.



समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 137वीं जयंती भी मनाई. कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का पूरा जीवन सादगी, कर्मठता और उच्च आदर्शों से परिपूर्ण था. संवैधानिक पद पर रहते हुए वह लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने में समर्पित रहे. वह विलक्षण प्रतिभा के धनी थे. उनकी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा प्रेरणादायक है.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बुन्देलखंड में डबल इंजन फेल हो गया है. भाजपा राज में बुन्देलखंड के हाथ कुछ नहीं लगा.

भाजपा सरकार गरीब की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भर रही हैं. वह डराकर राजनीति करना चाहती है. भाजपा राज में हर कोई दुःखी है. किसानों, नौजवानों की समस्याएं बढ़ीं हैं. भाजपा सरकार साढ़े चार साल तक न टैबलेट दे पाई और न ही लैपटाप. भाजपा ने यूपी डायल 100 का कबाड़ा कर दिया.

भाजपा ने जनता को कई बार लाइन में लगवा दिया. जनता इस बार मतदान के दिन लाइन लगाकर भाजपा को हटा देगी. वहीं, पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने भाजपा छोड़कर व विजय विकास वर्मा ने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर होगी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

सपा का प्रतिनिधिमंडल जाएगा कासगंज
समाजवादी पार्टी का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल कासगंज जाएगा. यहां नदरई गेट थाना कासगंज में अल्ताफ पुत्र चाहत खान की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या की जांच करेगा. साथ ही पीड़ित परिवार से भी प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. प्रतिनिधिमण्डल में डॉ. असीम यादव पूर्व सदस्य विधान परिषद, मोहम्मद फहद राष्ट्रीय अध्यक्ष युवजन सभा, देवेन्द्र सिंह यादव जिलाध्यक्ष सपा कासगंज, मानपाल सिंह पूर्व मंत्री, अरविन्द प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश, कमल सिंह शाक्य विधान सभा अध्यक्ष कासगंज व शाहिदा चेयरमैन सहावर शामिल होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details