लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रवासी श्रमिक महिला को एक लाख एक लाख रुपये की मदद पहुंचाने का ऐलान किया है. प्रवासी श्रमिक महिला कुछ दिनों पूर्व अपने छोटे से बच्चे को ट्रॉली पर खींचकर ले जा रही थी.
बच्चे को ट्रॉली बैग पर ले जानी वाली महिला को सपा देगी 1 लाख रुपये: अखिलेश यादव - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बच्चे को ट्रॉली बैग पर खींचकर ले जाने वाली प्रवासी महिला श्रमिक को एक लाख रुपये देने की घोषणा की है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिस मासूम को इतनी कम उम्र में ही इतनी भयावह परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है, उसके जीवन में कुछ सकारात्मक घट सके. इस आशा के साथ हम इस बच्चे के माता-पिता तक 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाएंगे.