उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र में बनी सरकार तो करेंगे किसानों के 100 फीसदी कर्ज माफ : अखिलेश यादव - पीएम मोदी

समाजवादी पार्टी किसानों के कर्ज माफ करने के लिए तैयार है. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी केंद्र की सत्ता में आएगी तो सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. उन्होंने खेती के संकट को राष्ट्रीय संकट बताया और कहा कि इसका राष्ट्रीय स्तर पर ही समाधान किए जाने की जरूरत है.

किसानों के कर्ज माफी का अखिलेश ने किया एलान

By

Published : Feb 24, 2019, 9:18 PM IST

लखनऊ :समाजवादी पार्टी किसानों के कर्ज माफ करने के लिए तैयार है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाना चाहिए. समाजवादी पार्टी केंद्र की सत्ता में आएगी तो सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

किसानों के कर्ज माफी का अखिलेश ने किया एलान

अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट कर झांसी में किसान की आत्महत्या मामले में अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा की सरकार को किसानों का कर्ज माफ करने के बारे में तुरंत कदम उठाना चाहिए. सरकार की नीतियों की वजह से ही किसान जो अन्नदाता है और सारे देश का पेट भरता है, वह आज कर्ज से जकड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनते ही पहला काम सौ फीसदी कर्ज माफ करेंगे. फिर ऐसी नीतियां लाएंगे, जिससे किसान का विकास हो. अब स्वर्णिम क्रांति का समय है.

अखिलेश यादव ने किसानों की हालत को लेकर कई ट्वीट एक साथ किए. उन्होंने खेती के संकट को राष्ट्रीय संकट बताया और कहा कि इसका राष्ट्रीय स्तर पर ही समाधान किए जाने की जरूरत है. राज्य स्तर पर इस दिशा में ठोस और स्थायी प्रयास नहीं किए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details