लखनऊ:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भी मौजूद रहे. पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि आज देश में जो स्थिति है उसमें शांति परमावश्यक है. गांधी शांति यात्रा शांति का संदेश लेकर चली है.
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि दो दिन पहले यूपी में हम लोगों ने प्रवेश किया है. सरकार ने कुछ ऐसे कदम उठाए हैं जिससे भय का वातावरण पैदा हुआ है. सीएए और एनआरसी की वजह से लोग आज आंदोलित हैं. केंद्र और बीजेपी की राज्यों की सरकार दमन की सरकारें चला रही है. सबसे ज़्यादा बदनामी यूपी की हो रही है.
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के मुख्य बिंदु
- देश की आर्थिक स्थिति चिंताजनक है.
- आज बात आर्थिक मुद्दों पर होना चाहिए थी, लेकिन सीएए और एनआरसी पर हो रही है.
- सरकार ने समाज को उलझा दिया है और असल मुद्दों से भटका दिया गया है.
- लखनऊ में ही गृहमंत्री ने कहा था डंके की चोट पर एक इंच नहीं हटेंगे, क्या गृहमंत्री को यह शोभा देता है.
- अगर कोई महिलाएं धरना दे रही है, तो उनके कम्बल उठाएं जा रहे हैं, आज देश मे शांति की जरूरत है.