लखनऊ :लख़नऊः समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव की आज लगभग 45 मिनट तक मुलाकात हुई. सिक्योरिटी को बिना बताए ही अखिलेश यादव चाचा शिवपाल सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंच गए. चाचा से मिलने पहुंचे भतीजे ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. चाचा और भतीजे की मुलाकात के बाद सियासी सरगर्मियां और तेज हो गई हैं.
चाचा शिवपाल से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई और गठबंधन की बात तय हुई. क्षेत्रीय दलों के साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है.
सूत्र बताते हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा अभी भी शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात कर रहे हैं. जबकि अखिलेश यादव वापस रवाना हो चुके हैं. पिछले काफी दिनों से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव भतीजे अखिलेश यादव से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बात करना चाह रहे. लेकिन अखिलेश यादव समय ही नहीं दे रहे थे. कई बार शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव को तारीख बता कर अल्टीमेटम भी दिया, लेकिन अखिलेश पर इसका कोई असर नहीं हुआ.