लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं को 'छपाक' फिल्म दिखाएंगे. इसके लिए उन्होंने शुक्रवार को गोमतीनगर के वेब मल्टीप्लेक्स का एक शो बुक किया है. सपा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. एसिड अटैक पीड़ित की जिंदगी पर बनी यह फिल्म शुक्रवार को ही रिलीज हो रही है.
सपा नेताओं का कहना है कि अखिलेश यादव की अगुवाई में एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए सर्वाधिक काम किया गया है. अखिलेश यादव ने गोमतीनगर में एसिड पीड़िताओं के लिए शिरोज कैफे की शुरुआत भी कराई थी.
इस रेस्टोरेंट में दर्जनों एसिड अटैक सर्वाइवर आज भी काम करती हैं. इन महिलाओं की रोजी-रोटी भी इससे चलती है. पिछले रविवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लखनऊ आई थीं, तो उन्होंने इन महिलाओं के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया था.