लखनऊः2022 केविधानसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार विद्वेष की भावना से जौहर युनिवर्सिटी के खिलाफ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार दोबारा आने पर जौहर यूनिवर्सिटी पहले से भी अच्छी बनेगी.
घट रहीं नौकरियां
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में नौकरियां लगातार घट रही हैं. टैलेंटेड नौजवान बिना रोजगार के घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कोई भी उपयुक्त इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाया. भाजपा सरकार स्वदेशी का नारा देकर विदेशी कंपनियों को लूटने का मौका दे रही है. किसानों के मुद्द पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के मुद्दे पर लगातार झूठ बोल रही है. भारतीय जनता पार्टी किसानों की नहीं बल्कि झूठ की पार्टी है.
'तांडव' पर मच रहा तांडव
वेब सीरीज 'तांडव' पर मुकदमे के सवाल पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'तांडव' के नाम पर प्रदेश सरकार तांडव मचा रही है. यूपी की पुलिस मुंबई जा रही है और मुंबई की पुलिस उत्तर प्रदेश आ रही है.
अपराध में यूपी नंबर वन
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश महिला अपराध, बाल अपराध, सांप्रदायिक हिंसा, फेक एनकाउंटर, मुकदमे वापस लेने, बेरोजगारी, दूसरों का नाम अपना बनाने में, रंग बदलने में, गन्ने की कीमत न अदा करने में, शराब से मौत होने में, घर गिराने के मामले में और झूठ बोलने के मामले में नंबर वन है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर हत्या और दंगा भड़काने के आरोप लगे पर इस सरकार ने अपने भी मुकदमे वापस ले लिए.
दूसरे दलों से आए हुए युवाओं ने ली सदस्यता
इस अवसर पर प्रदेश के कई जनपदों से दूसरे दलों से आए युवाओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित रूप से नौजवानों के आने से समाजवादी पार्टी मजबूत होगी.