लखनऊ:उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद बसपा ने सपा पर भारतीय जनता पार्टी से अंदर ही अंदर सहयोगी पार्टी के रूप में कार्य करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ सपा ने बसपा पर भाजपा से मिले होने का दावा की है. बहुजन समाज पार्टी का उपचुनावों में उत्तर प्रदेश में खाता नहीं खुला और समाजवादी पार्टी ने 3 सीटें जीत लीं. इस जीत का श्रेय समाजवादी पार्टी को न देकर बसपा सुप्रीमो ने भारतीय जनता पार्टी को दे डाला. वहीं सपा का कहना है कि बसपा हमेशा से भाजपा की सहयोगी रही है.
बसपा को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ही 2019 लोकसभा चुनाव में गठबंधन करके संजीवनी दे दी थी. लोकसभा चुनाव में बसपा फिर से जीवंत हो गई और 10 सीटों पर अपना झंडा लहरा दिया. वहीं मौका देखकर मायावती ने अखिलेश यादव से गठबंधन खत्म कर लिया. इस लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव का घाटा हुआ था. मायावती से धोखा खाने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव भी उपचुनाव में अकेले ही मैदान में उतरे और अपनी परंपरागत रामपुर सीट तो जीती ही, भाजपा और बसपा से भी एक-एक सीट छीन ली. नतीजे से उत्साहित अखिलेश ने एलान कर दिया कि अब 2022 विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. अकेले चुनाव मैदान में उतरेंगे और जीतेंगे.
बसपा का नहीं खुला खाता
2019 के उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव ने बहुजन समाज पार्टी को 2014 लोकसभा चुनाव की याद दिला दी. लाख जोर लगाने के बावजूद बसपा लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं निकाल पाई थी. यही हाल 11 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में भी हुआ. यहां पर भी बसपा का खाता नहीं खुला. लोकसभा चुनाव में भी बसपा अकेले लड़ी थी और इस विधानसभा उपचुनाव में भी न किसी का साथ दिया और न लिया. उसी का नतीजा ये हुआ कि न लोकसभा चुनाव में सीट निकली और न विधानसभा उपचुनाव में.