उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव से दूर रहने वाले अखिलेश पत्नी के लिए करेंगे प्रचार, फैसले पर उठ रहे सवाल - Mainpuri by election

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अभी तक लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार से पूरी तरह दूर रहते थे. सपा सूत्रों के अनुसार इस बार वह मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार व अपनी पत्नी डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. अखिलेश के इस फैसले पर पार्टी के अंदर ही सवाल खड़े हो रहे हैं.

aa
aa

By

Published : Nov 14, 2022, 2:46 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (President of Samajwadi Party) व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अभी तक लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार से पूरी तरह दूर रहते थे. सपा सूत्रों के अनुसार इस बार वह मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार व अपनी पत्नी डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. अखिलेश के इस फैसले पर पार्टी के अंदर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. परिवार के सदस्य व आजमगढ़ से लोकसभा का उपचुनाव लड़ने वाले धर्मेंद्र यादव के लिए भी अखिलेश ने प्रचार किया था.


सोमवार को जब मैनपुरी में उपचुनाव (Mainpuri by-election) के लिए समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव नामांकन के लिए पहुंचीं तो अखिलेश यादव सहित सपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. अखिलेश यादव ने पत्नी को पिता की विरासत की सियासत को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें चुनाव जिताने के लिए तेजी से तैयारी में जुट गए हैं. इससे पहले जब मुलायम सिंह यादव 2019 का लोकसभा चुनाव मैनपुरी से लड़े तो स्थिति काफी बदली हुई थी. बसपा से गठबंधन के नाते मुलायम सिंह यादव की 90 हजार से जीत हुई थी. आपसी सहमति के कारण कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा था.

अब उपचुनाव में स्थिति पहले जैसी बिल्कुल नहीं है. बसपा का साथ नहीं है और जिस प्रकार से 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा का वोट अंदर खाने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रदेशभर में ट्रांसफर हो गया तो भाजपा की ऐतिहासिक बहुमत से सरकार बन गई. अब जब उपचुनाव हो रहे हैं तो भाजपा इस सीट पर विरासत की सियासत को समाप्त करने के लिए जी जान से जुटी हुई है. भाजपा ने तय किया है कि इस बार मैनपुरी में भी कमल खिलाने का काम करेगी. इससे पहले भाजपा उपचुनाव में कन्नौज आजमगढ़, फिरोजाबाद रामपुर संसदीय क्षेत्र की सीटों पर कमल खिलाने का काम किया है.

यह भी पढ़ें : Mainpuri By-Election 2022, सपा उम्मीदवार डिंपल यादव का नामांकन आज
खास बात यह है कि मैनपुरी में उपचुनाव में अब जब अखिलेश यादव की पत्नी चुनाव मैदान में हैं तो भाजपा इस सीट पर हरहाल में जीत दर्ज करने की प्लानिंग कर रही है. इसको लेकर ही भाजपा नेतृत्व एक मजबूत दावेदार उतार रही है. भाजपा ने कोर ग्रुप की बैठक में मजबूत दावेदार उतारने को लेकर उम्मीदवार के नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजने का काम किया है. शाक्य बिरादरी से आने वाले ममतेश शाक्य को प्रत्याशी बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा प्रेम सिंह शाक्य, रघुराज सिंह शाक्य के नाम पर भी विचार चल रहा है. जल्द ही प्रत्याशी घोषित करने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें : क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने अपनी पत्नी रिवाबा के लिए मांगे वोट
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज़मगढ़ में अपने परिवार के सदस्य धर्मेंद्र यादव, रामपुर में अल्पसंख्यक समाज से आने वाले असीम रजा, गोला गोकर्णनाथ नाथ में विनय तिवारी के प्रचार में नहीं गए. अब पत्नी के प्रचार में जाएंगे जिसको लेकर पार्टी के अंदर सवाल खड़े हो रहे हैं. सोमवार को नामांकन के अवसर पर भी रहकर उन्होंने इसका संदेश दे ही दिया है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने फोन पर बताया कि अखिलेश यादव मैनपुरी सीट के उपचुनाव प्रचार में जाएंगे, यह सीट नेता जी की परंपरागत सीट है. उपचुनाव समाजवादी पार्टी रिकार्ड मतों से जीतेगी.

यह भी पढ़ें : लव-ट्रायंगल में दरोगा ने जहर खाकर दी जान, पुलिस आयुक्त करेंगे मामले की तफ्तीश

ABOUT THE AUTHOR

...view details